Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 12:10 AM (IST)

    AAP Candidates List Chhattisgarh। छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी ने रायपुर विधानसभा की दो सीटें और बिलासपुर की सीट समेत 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। कुछ दिनों पहले पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। मंगलवार को आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा चुनावी तैयारियों पर प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। (फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। AAP Candidates List Chhattisgarh। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पार्टी ने रायपुर विधानसभा की दो सीटें और बिलासपुर सीट समेत 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 12 उम्मीदवारों के नाम-

    • प्रतापपुर सीट - राजराम श्याम
    • सारंगढ़ सीट- देवप्रसाद कोसले
    • खरसिया सीट - विजय जायसवाल
    • कोटा सीट - पंकज जेम्स
    • बिल्हा सीट -जसबीर सिंह
    • बिलासपुर सीट -डॉ. उज्ज्वला कराड़े
    • रायपुर ग्रामीण सीट -तरुण वैद्य
    • रायपुर पश्चिम सीट -नंदन सिंह
    • अंतागढ़ सीट -संतराम सलाम
    • केशकाल सीट -जुगलकिशोर बोध
    • चित्रकोट सीट -बोमाडा राम मंडावी
    • मस्तूरी सीट -धरमदास भार्गव

    बता दें कि कुछ दिनों पहले पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। मंगलवार को आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा चुनावी तैयारियों पर प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।

    इससे पहले पार्टी ने दंतेवाड़ा, नारायणपुर, अकलतरा, भानुप्रतापपुर,कोरबा,राजिम,पत्थलगांव, कर्वधा,भटगांव और कुनकुरी सीट पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई थी।

    इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से इन 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।

    • दंतेवाड़ा सीट- बालू राम भवानी
    • नारायणपुर सीट - नरेन्द्र कुमार नाग
    • अकलतरा सीट - आनंद प्रकाश मिरी
    • भानुप्रतापपुर सीट- कोमल हुपेंडी
    • कोरबा सीट -विशाल केलकर
    • राजिम सीट - तेजराम विद्रोही
    • पत्थलगांव सीट - राजा राम लकड़ा
    • कवर्धा सीट - खड़गराज सिंह
    • भटगांव सीट -सुरेन्द्र गुप्ता
    • कुनकुरी सीट - लेओस मिंज

    यह भी पढ़ें: CG Election 2023: PM Modi-अमित शाह की मौजूदगी में टिकट वितरण पर हुई चर्चा, जल्द आएगी 40 प्रत्याशियों की लिस्ट