Move to Jagran APP

Jhanjharpur Election 2020: क्या पिछली हार को इस बार जीत में बदल पाएंगे भाजपा के नीतीश मिश्रा

Jhanjharpur Election News 2020 झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए की ओर से एक बार फिर इस सीट से पूर्व मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा पर दांव खेला है। पिछले चुनाव में वे बहुत कम अंतर से चूके थे। क्या इस बार जीतेंगे?

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 04:28 PM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 07:42 PM (IST)
Jhanjharpur Election 2020: क्या पिछली हार को इस बार जीत में बदल पाएंगे भाजपा के नीतीश मिश्रा
मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रमुख उम्मीदवार

मधुबनी, जेएनएन। जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट राजद के गुलाब यादव ने जीती थी, लेकिन इस बार उन्हेंं बेटिकट करते हुए यह सीट महागठबंधन में भाकपा को दे दी गई। इससे राजद कार्यकर्ताओं और निवर्तमान सांसद के समर्थकों में आक्रोश है।

loksabha election banner

भाकपा ने यहां से राम नारायण यादव को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन उनके लिए वोटों के बिखराव को रोकना बड़ी चुनौती होगी। वहीं, एनडीए की ओर से एक बार फिर इस सीट से पूर्व मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा पर दांव खेला है। पिछले चुनाव में वे बहुत कम अंतर से चूके थे। यूं तो इस सीट पर आमने-सामने की टक्कर की बात कही जा रही है, लेकिन रालोसपा व जाप ने अपने उम्मीदवार देकर चुनाव में पेच फंसाने का काम किया है। ऐसे में वोटों का बिखराब रोकना सबके लिए चुनौती होगी और जो इसमें सफल रहा, जीत का सेहरा उसके सिर ही बंधेगा। यहां 55.70 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

2020 के प्रमुख प्रत्याशी :

नीतीश मिश्रा, भाजपा

राम नारायण यादव, भाकपा

विरेंद्र कुमार चौधरी, रालोसपा

सदानंद सुमन, जाप

2015 के विजेता, उपविजेता और मिले मत 

गुलाब यादव, राजद : 64320 मत

नीतीश मिश्रा, भाजपा : 63486 मत

2010 के विजेता, उपविजेता और मिले मत 

नीतीश मिश्रा, जदयू : 57652 मत

जगत नारायण, राजद : 36971 मत

2005 के विजेता, उपविजेता और मिले मत 

नीतीश मिश्रा, जदयू : 41004 मत

राम अवतार, राजद : 24344 मत

कुल वोटर : 3.16 लाख

पुरुष वोटर : 1.65 लाख

महिला वोटर : 1.50 लाख

ट्रांसजेंडर वोटर : 6

जीत का गणित 

भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा तीन बार यहां से जदयू के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, उनके पिता स्व. जगन्नाथ मिश्रा 23 सालों तक इस सीट से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछली बार जदयू-राजद के एक साथ होने के कारण भाजपा के टिकट पर नीतीश मिश्रा महज 834 वोटों से पिछड़ गए। इस बार उन्हेंं जदयू व भाजपा वोटों का साथ मिला है। अगर वोट बिखराव को रोकने में वे सफल रहे तो इस सीट से वे भाजपा को जीत दिला सकते हैं।

प्रमुख मुद्दे : 

1.झंझारपुर बाजार में जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हो सका है।

2. विद्वेश्वर स्थान से राम चौक तक सड़क के चौड़ीकरण की वर्षों पुरानी

मांग अधर में है।

3. मखाना प्रोसेसिंग यूनिट पर एक दशक से ताला लटक रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.