Move to Jagran APP

मोतिहारी से मंत्री प्रमोद कुमार ने मारी बाजी, जानें- केसरिया, चिरैया, कल्याणपुर, पिपरा और ढाका का हाल

मोतिहारी केसरिया कल्याणपुर पिपरा चिरैया और ढाका विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट आप देख सकते हैं। इन विधानसभा में सबसे ज्यादा चर्चा मोतिहारी की है। यहां से मंत्री प्रमोद कुमार मैदान में थे। अंत में उन्होंने बाजी मार ली।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 08:58 AM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:08 AM (IST)
मोतिहारी से मंत्री प्रमोद कुमार ने मारी बाजी, जानें- केसरिया, चिरैया, कल्याणपुर, पिपरा और ढाका का हाल
मोतिहारी, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, चिरैया और ढाका विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम।

पूर्वी चंपारण , जेएनएन। तीन चरणों में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतज़ार ख़त्म होगा  यहां आप मोतिहारी, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, चिरैया और ढाका विधानसभा विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे देख सकते हैं।  इन विधानसभा में सबसे ज्यादा चर्चा मोतिहारी की है। यहां से मंत्री प्रमोद कुमार मैदान में थे। अंत में उन्होंने बाजी मार ली। 

loksabha election banner

Motihari Chunav 2020 Results Live Updates

मोतिहारी विधानसभा भाजपा का गढ़ रहा था। इस बार इस सीट कला-संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार की साख दांव पर लगी थी। वहीं, इन्हें राजद के ओमप्रकाश चौधरी टक्कर दे रहे थे। इससे पहले साल 2015 में ओमप्रकाश चौधर सुगौली से चुनाव लड़े थे। अंत में प्रमोद कुमार ने बाजी मार ली। 

Kesaria Chunav 2020 Results Live Updates

केसरिया विधानसभा क्षेत्र में लोजपा जेडीयू को हराने के लिए कसरत कर रही थे।  राजद ने इस बार चौकाने वाला निर्णय लेते हुए संतोष कुशवाहा पर भरोसा किया था। वहीं, जेडीयू कमला मिश्र मधुकर की सुपुत्री शालिनी मिश्रा को उम्मीदवार बनाया था।  पांचवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे रामशरण प्रसाद यादव लोजपा के प्रत्याशी थे। शालिनी मिश्रा ने कांटे की लड़ाई में जीत हासिल की। ख़ास बात है कि लोजपा और रालोसपा ने मिलकर 25 फीसदी मत हासिल किया।

Kalyanpur Chunav 2020 Results Live Updates

भूमिहार एवं यादव बहुल कल्याणपुर में टक्कर काफी दिलचस्प लग रही थी।  भाजपा के विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार थे। वहीं, पिछली बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे मनोज कुमार यादव इस बार राजद प्रत्याशी के रूप में जोर-आजमाइश कर रहे थे। करीबी मुकाबले में राजद के मनोज कुमार ने बाजी मार ली। जीत का अंतर दो हजार से भी कम है। 

Pipra Chunav 2020 Results Live Updates

पिपरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को वामदल से काफी जोरदार टक्कर मिल रही थी। भाजपा ने विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव पर दांव खेला था। वहीं, भाकपा के प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे थे। कांटे के टक्कर में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। जीत का अंतर 4 हजार के करीब रहा। 

Chiraia Chunav 2020 Results Live Updates

चिरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए (भाजपा) से सीटिंग विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता उम्मीदवार थे, जबकि राजद से शिक्षक नेता अच्छेलाल यादव मैदान में थे । इसके अलावा निर्दलीय संजय सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव व अवनीश कुमार सिंह दमखम दिखा रहे थे। अंत में भाजपा को जीत हासिल हुई। निर्दलीयों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

Dhaka Chunav 2020 Results Live Updates

ढाका विधानसभा सीट पर भाजपा, राजद और रालोसपा के बीच टक्कर थी। रालोसपा की वजह से विधायक फैसल रहमान का खेल बिगड़ गया। अंत में भाजपा ने विजय हासिल की। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.