Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी मैदान से रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर शहर समेत कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभा में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीमित लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 01:32 AM (IST)Updated: Sun, 01 Nov 2020 01:32 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी आज चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

मोतिहारी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी मैदान से रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर शहर समेत कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभा में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीमित लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई है। बताया गया है कि सभा में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अगर लोगों की भीड़ आती है तो वे मैदान में पीएम मोदी की सभा को सुन सकते हैं। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। गांधी मैदान व मंच के आसपास लोगों के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। दो दिन पूर्व मैदान को एसपीजी ने अपने कब्जे में लेकर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह समेत अन्य नेताओं ने मंच की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीन चंद्र झा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा जिले के हर विधानसभा क्षेत्रों में पीएम के वर्चुअल स्तर पर भाषण सुनेंगे। सभा में जाने के लिए मास्क पहनना होगा अनिवार्य पीएम की सभा में आने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। प्रवेश करने से पूर्व मास्क की जांच की व्यवस्था की गई है। साथ ही हाथों को सैनिटाइज करने के लिए भी यहां व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक सुरक्षा मानकों को अपनाएं। बताया गया कि मंच व आसपास के क्षेत्रों को कार्यक्रम से पूर्व पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। मंच पर जो भी जाएंगे उनका कोराना जांच भी कराया जाएगा। --------------------- चार असईपीएस, 8 डीएसपी, तीन सौ अधिकारी व 11 सौ जवानों की हुई तैनाती मोतिहारी, संस : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के अलावा गांधी मैदान में भी सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं। गांधी मैंदान के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है। पूरा गांधी मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। एसपीजी के अधिकारी तैनात हैं। एडीजे एआर आंबेडकर को भी पूरी तरह से सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने गांधी मैदान का जायजा लिया व ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को जानकारी दी। एसएबी व सीआईडी विभाग द्वारा मंगाए गए स्वान दस्ता की टीम को गांधी मैदान व आसपास के इलाके में तैनात किया गया है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता की टीम भी मंगा ली गई है। एसपी ने बताया है कि शहर व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपी के अलावा एसपीजी के आईजी दीपक कुमार श्रीवास्तव, एएसपी शैशव यादव, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी, मुकेश चंद्र कुमर, थानाघ्यक्ष रोहित कुमार, प्रमोद पासवान, गांधी मैदान के अस्थायी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मनीष कुमार, अभिनव कुमर दुबे, विनय कुमार आदि मौजूद थे। सभा स्थल पर जाने के लिए 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं। सभा स्थल पर कार्याक्रम के दो घंटे पुर्व सभी को पहुंच जाना होगा। पीएम 1 बजकर 15 मिनट पर आएंगे। पीएम के साथ तीन हेलीकाप्टर और आ रहा है जिसको लेकर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। अलग-अलग जगहों पर होगा वाहनों का पड़ाव स्थल पीएम की सभा को लेकर शहर में किसी भी बडे व छोटे वाहनो के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। चकिया की तरफ से आने वाले वाहनों को बरियारपुर व हवाई अड़्डा, चांदमारी की तरफ आने वाले वाहनों को रैक प्वाइ्इंट पर व मीना बजार की तरफ से आने वाले वाहनो को अस्पताल में ठहराव किया जाएगा। जिसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। इनसेट : चौथी बार मोतिहारी आ रहे हैं पीएम

loksabha election banner

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने एसपीजी के डीआइजी एवं एनडीए नेताओं के साथ 1 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सभा स्थल का निरीक्षण किया। श्री सिंह जी ने बताया कि इस सभा के लिए गांधी मैदान के 7 द्वार खुले रहेंगे। आम आदमी भी इस सभा में आ सकते है और अपने प्रिय एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता को सुन एवं देख सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद कल चौथी बार मोतिहारी आ रहे हैं। उनका मोतिहारी की जनता से विशेष लगाव है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.