Move to Jagran APP

चुनाव प्रचार पर भारी पड़ रही मतदाताओं की चुप्पी

पूर्णिया। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 12:05 AM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 12:05 AM (IST)
चुनाव प्रचार पर भारी पड़ रही मतदाताओं की चुप्पी
चुनाव प्रचार पर भारी पड़ रही मतदाताओं की चुप्पी

पूर्णिया। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं के बीच अपनी जमीन तलाश रहे हैं तो मतदाता अभी चुप्पी बनाए हुए है। ऐसे में मतदाताओं की चुप्पी उन पर भारी पड़ रहा है। मतदाताओं तक पहुंच रहे सभी प्रत्याशियों को सिर्फ वोट की घूंटी मिल रही है, जिसे पाकर वे गदगद हो रहे हैं। असली इम्तिहान तो सात नवंबर को होगा, जब मतदाता अपनी चुप्पी तोड़ वोट करेंगे।

prime article banner

जिले में सात विधानसभा में सात नवंबर को चुनाव होना है। इसमें कुल 105 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सबसे ज्यादा पूर्णिया में 23 प्रत्याशी, धमदाहा में 18 प्रत्याशी, रूपौली में 15 प्रत्याशी, कसबा और बनमनखी में 13-13 प्रत्याशी, बायसी में 12 और अमौर में सबसे कम 11 प्रत्याशी हैं। इनके भाग्य का फैसला 21 लाख 9,990 मतदाता करेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होने के साथ ही 12 नवंबर को निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार जोरों पर है। एक तरफ प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर नेताजी की गाड़ी घूम-घूम कर धूंआधार प्रचार कर रही है। क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज लोगों की नींद हराम कर रही है। सुबह से लेकर शाम तक गाड़ी धूमती रहती है। एक गाड़ी निकलती नहीं है कि दूसरी की आवाज सुनाई देने लगती है। एक-एक कर दिन में दर्जनों गाड़ियां नेताजी के प्रचार में शहर से लेकर गांव तक के सड़कों की धूल उड़ा रही है। लोग भी राह चलते चुनाव प्रचार का आनंद ले रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के हिसाब से गाड़ियां दौड़ रही है। प्रत्याशियों की तस्वीर के साथ चुनाव चिह्न लगी गाड़ियां सुबह से ही सड़कों एवं मुहल्लों में दौड़ने लगती है।

जिले में 3098 मतदान केंद्र विधान सभा चुनाव को लेकर जिले में 3098 मतदान केंद्र है। इनमें सबसे ज्यादा पूर्णिया विधान सभा में 465, धमदाहा में 464, रूपौली में 454, बनमनखी में 442, कसबा में 420, बायसी में 400 और अमौर विधान सभा में 453 मतदान केंद्र है।

जिले में 21 लाख 9,990 मतदाता जिले के सात विधान सभा अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा एवं पूर्णिया में 21 लाख 9,990 मतदाता हैं। सबसे ज्यादा 3,15,513 मतदाता धमदाहा विधानसभा में है। अमौर में 3,13,674, बायसी में 2,73,367, कसबा में 2,82,723, बनमनखी में 3,07,186, रूपौली में 3,06,745 और पूर्णिया में 3,10,782 मतदाता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK