Move to Jagran APP

Sandesh Election 2020 : यहां जेठ से मुकाबले में उतरीं विधायक की पत्नी, लोजपा प्रत्‍याशी भी मुकाबले में

Sandesh Election News 2020 मौजूदा राजद विधायक अरुण कुमार यादव के फरार घोषित होने के कारण पत्‍नी किरण देवी को पार्टी ने मैदान में उतारा है। राजद छोड़कर आए पूर्व विधायक बिजेंद्र कुमार यादव हैं जदयू प्रत्याशी। भाजपा छोड़कर आई मुखिया श्वेता सिंह को लोजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 03:31 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 08:04 AM (IST)
Sandesh Election 2020 :  यहां जेठ से मुकाबले में उतरीं विधायक की पत्नी, लोजपा प्रत्‍याशी भी मुकाबले में
विधान सभा चुनाव में सत्‍ता की लड़ाई की सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना [सुधीर मिश्र]। Bihar, Sandesh, Assembly Election 2020:  Sandesh Election News 2020 : संदेश सीट पर मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। यहां बागियों और दल-बदल के कारण वोटरों की भी अग्निपरीक्षा होगी। एक तरफ हाल हीं में राजद को अलविदा कह कर आए पूर्व विधायक बिजेंद्र कुमार यादव जदयू प्रत्याशी के रूप में मुकाबले में उतरे हैं। तो दूसरी तरफ उनके अनुज सह मौजूदा राजद विधायक अरुण कुमार यादव की पत्नी किरण देवी को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा छोड़कर आई मुखिया श्वेता सिंह को लोजपा ने उम्मीदवार बनाया है। इनके अतिरिक्त जाप के बबन सिंह समेत 11 अन्य प्रत्याशी भी चुनावी अखाड़े में हुंकार भरने लगे है।

loksabha election banner

हर दल को वोटरों ने दिया मौका

यादव बहुल इस क्षेत्र में अबतक 15 चुनाव हुए। इनमें हर जाति के लोगों के उम्मीदवारों को जीत का अवसर मिला। कांग्रेस प्रत्याशी तीन बार जीते। वर्ष 1957 व 1962 में कांग्रेस के झमन प्रसाद तथा वर्ष 1980 में कांग्रेस के सिद्धनाथ राय जीते थे। उसके बाद कांग्रेस का खाता नहीं खुला। पूर्व विधायक रामजी प्रसाद सिंह जनसंघ व जनता पार्टी के टिकट पर वर्ष 1969 व 1972 में विधायक बने। पूर्व मंत्री सोनाधारी को लोकदल व जनता दल से वर्ष 1985 व 1990 में दो बार विधानसभा पहुंचने का अवसर मिला। भाकपा माले के रामेश्वर प्रसाद वर्ष 1996 व 2005(फरवरी) में दो बार जीते। वहीं बिजेन्द्र कुमार यादव वर्ष 2000 व 2005(अक्टूबर) में निर्वाचित हुए। जबकि एसएसपी के आरएन सिंह को वर्ष को 1967, भाजपा से संजय सिंह टाईगर को वर्ष 2010 तथा राजद के अरुण कुमार यादव को वर्ष 2015 में एक-एक बार कामयाबी मिली थी। इस बार विधायक अरुण कुमार यादव को दुष्कर्म के एक मामले में फरार घोषित किए जाने के कारण राजद ने उनकी पत्नी किरण देवी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

संदेश, उदवंतनगर और कोईलवर प्रखंडों के गांवों से संदेश विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। जिला मुख्यालय को तीन तरफ से घेरने वाला यह क्षेत्र सिंचाई की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।

कब कौन जीता:

1957- कांग्रेस-    झम्मन प्रसाद

1962- कांग्रेस-    झम्मन प्रसाद

1967- एसएसपी-  आरएन सिंह

1969- जनसंघ-   रामजी सिंह

1972- जनता पार्टी-रामजी सिंह

1977- जनता पार्टी-रामप्रताप सिंह

1980- कांग्रेस-    सिद्धनाथ राय

1985- लोकदल-  सोनाधारी

1990- जनता दल-सोनाधारी

1995- भाकपा माले-रामेश्वर प्रसाद

2000- राजद-    बिजेन्द्र कुमार यादव

2005- भाकपा माले-रामेश्वर प्रसाद(फरवरी)

2005- राजद-    बिजेंद्र कुमार यादव (अक्टूबर)

2010- भाजपा-   संजय सिंह टाइगर

2015- राजद-    अरुण कुमार यादव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.