Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: PM Modi की तस्वीर की जरूरत नीतीश जी को, मेरे तो दिल में हैं : चिराग

Bihar Election 2020 लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने वर्चुअल रैली से चुनाव अभियान की शुरूआत की । बोले-लोजपा प्रत्याशी वोट धर्म और जाति पर नहीं सिर्फ बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट पर वोट मांगेंगे । जदयू प्रत्याशी को वोट ना देने की अपील की। जानिए क्‍यों।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 14 Oct 2020 08:32 PM (IST)Updated: Wed, 14 Oct 2020 10:09 PM (IST)
Bihar Election 2020: PM Modi की तस्वीर की जरूरत नीतीश जी को, मेरे तो दिल में हैं : चिराग
लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने 14 अक्‍टूबर को पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Election 2020: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) ने 14 अक्‍टूबर, बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं (Party candidates and workers) को पहली बार संबोधित करते हुए चुनाव अभियान की शुरूआत की। उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी जुबानी हमला बोला और मतदाताओं को सावधान (cautioned voters) करते हुए कहा कि जदयू (JDU) प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे को पलायन (migration) पर मजबूर करेगा।

prime article banner

पीएम मेरे पिता तुल्‍य

लोजपा द्वारा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री की तस्वीर इस्तेमाल किए जाने पर छिड़ी चर्चा के बीच चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल नीतीश कुमार को करने की आवश्यकता है, हमें नहीं क्योंकि प्रधानमंत्री की सोच हमारे दिल में बसती है और यह रिश्ता दिल का रिश्ता है। प्रधानमंत्री ने एक पिता के जैसे मेरा साथ दिया।

अलग विचारधारा के साथ ही बिहार भी बढ़ेगा

चिराग ने पार्टी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से कहा कि लोजपा प्रत्याशी वोट धर्म और जाति के आधार पर नहीं, सिर्फ  ' बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट'  पर वोट मागेंगे। कुछ लोग बांटो और राज करो की राजनीति करते हैं। लेकिन, हम इन सब से अलग विचारधारा के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। तभी बिहार भी आगे बढ़ेगा। चिराग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफसरों के इशारों पर काम करते हैं। बिहार की बर्बादी में अफसरशाही की भी भूमिका है।

बता दें कि पहले चिराग पासवान ने घोषणा की थी कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर लेकर चुनााव मैदान में जाएगा और लोगो को केंद्र की उपब्धियां बताएगा। इसके बाद भाजपा नेताओं ने साफ-साफ कहा कि पीएम मोदी की तस्‍वीर सिर्फ एनडीए में शामिल चारों पार्टियां, भाजपा, जदयू, वीआइपी और हम ही इस्‍तेमाल कर सकेंगी। उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां तक कहा कि यदि कोई अन्‍य पार्टी पीएम मोदी की तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करती है तो हम चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे और आयोग नियमानुसार, कार्रवाई करने के लिए स्‍वतंत्र होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.