Move to Jagran APP

Nawada Election 2020: नवादा में जदयू के कौशल यादव की परीक्षा, इसबार पता चलेगा राजबल्‍लभ का दम

Nawada Election News 2020 नवादा विधानसभा क्षेत्र से पिछले चुनाव में राजद के राजबल्‍लभ यादव उर्फ राजबल्‍लभ प्रसाद जीते थे। दुष्‍कर्म के मामले में सजा के बाद इस सीट को रिक्‍त घोषित कर फिर से चुनाव कराया गया। इस बार राजद ने उनकी पत्‍नी को प्रत्‍याशी बनाया है।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 01:07 PM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 10:50 PM (IST)
Nawada Election 2020: नवादा में जदयू के कौशल यादव की परीक्षा, इसबार पता चलेगा राजबल्‍लभ का दम
नवादा विधानसभा सीट बिहार के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।

नवादा, जेएनएन। बिहार की ये सीट नवादा लोकसभा के अंतर्गत आती है। जिला भी नवादा ही है। 1951 में यहां पहला विधायक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से था। 2015 के चुनावों  में जदयू और राजद के गठबंधन में यहां से राजबल्लभ यादव उर्फ राजबल्लभ प्रसाद ने चुनाव जीता था। 2018 में दुष्‍कर्म के मामले में विधायक को सजा होने पर ये सीट खाली हुई। 2019 के उप चुनावों में जदयू के उम्‍मीदवार कौशल यादव 10 हजार वोटों से जीते। इस बार राजद ने राजबल्लभ यादव की पत्‍नी को यहां से उम्‍मीदवार बनाया है। मामूली विवाद के साथ आज मतदान संपन्‍न हो गया।

loksabha election banner

मतदान के दौरान मारपीट

नारदीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसौढा गांव के मतदान केंद्र संख्या 71 पर मारपीट का मामला सामने आया है। घायलों में शामिल खालिद उर्फ हीरो और उसके भाई पप्पू ने बताया कि मतदान में बाधा पहुंचाने के मकसद से उन्‍हें पीटा गया। उसका कहना है कि बूथ पर कुछ पुरुष महिला मतदाताओं को नकाब उतारने के लिए बाध्‍य कर रहे थे।

प्रमुख प्रत्‍याशी

1. कौशल यादव, जदयू

2. विभा देवी, राजद

3. शशिभूषण कुमार, रालोसपा

4. धीरेंद्र कुमार, रालोसपा

प्रमुख मुद्दे

 1. ट्रैफिक जाम :  नवादा विधानसभा में बड़े मुद्दों में शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या प्रमुख है। सुबह के 10 बजते ही सड़कों पर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। शहर के हरेक चौक-चौराहों समेत सभी सड़कों पर देर रात तक जाम की समस्या बनी रहती है। यहां तक की लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। चुनाव के समय हरेक दल के प्रत्यााशी समस्या से निजात दिलाने का वादा जरूर करते हैं। लेकिन अबतक निर्वाचित प्रत्याशी इस समस्या से शहरवासियों को निजात नहीं दिला सके हैं।

2. सिंचाई : शहर के बीच से होकर गुजरी बरहगैनिया पईन की कई साल से उड़ाही नहीं हुई है। बता दें कि इस पईन से नवादा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांव में फसलों की सिंचाई होती थी। किसान पईन के पानी से खेतों की सिंचाई कर बेहतर उत्पादन करते थे और खुशहाल रहते थे। इसके अलावा शहर से नाली का पानी भी पईन से होकर निकलता था। लेकिन पईन की कई साल से उड़ाही नहीं कराई गई है।

3. शिक्षा : नवादा विधानसभा क्षेत्र में दो अंगीभूत समेत आधा दर्जन वित्‍़तरहित कॉलेज हैं। इनमें स्नातक तक की पढ़ाई होती है। जिले के एक भी कॉलेज में पीजी पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है। स्नातक की पढ़ाई करने के बाद पीजी की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को गया, पटना व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने के लिए कई बार छात्रों ने आवाज उठाई है।

वर्ष - कौन जीता - कौन हारा

2019 - कौशल यादव, जदयू - श्रवण कुमार, निर्दलीय

2015 - राजबल्‍लभ प्रसाद, राजद - इंद्रदेव प्रसाद, रालोसपा

2010 - पूर्णिमा यादव, जदयू - राजबल्‍लभ प्रसाद, राजद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.