Move to Jagran APP

Bihar Chunav Results 2020: सहरसा में अधिकतर प्रत्याशी नहीं बचा सके अपनी जमानत

Saharsa Election Result 2020 Bihar Chunav Results 2020 सहरसा के सभी विधानसभा सीटों पर लगभग एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों को जनता ने एक तरह से नकार दिया। अधिकतर प्रत्याशियों के जमानत जब्त हो गए।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 02:55 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 02:55 PM (IST)
Bihar Chunav Results 2020: सहरसा में अधिकतर प्रत्याशी नहीं बचा सके अपनी जमानत
विधानसभा निर्वाचन 2020 में मतदाताओं का रूझान पूरी तरह दो ध्रुवों में बंटा रहा।

सहरसा [कुंदन कुमार]। Bihar Chunav Results 2020: विधानसभा निर्वाचन 2020 में मतदाताओं का रूझान पूरी तरह दो ध्रुवों में बंटा रहा। जीते और हारे प्रत्याशी के अलावा अन्य कोई प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशियों के अलावा अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों को जनता ने एक तरह से नकार दिया। वोटिंग रूझान से स्पष्ट है कि चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आमने- सामने की टक्कर में रहे प्रत्याशियों को ही वोट दिया।

loksabha election banner

सोनवर्षा विधानसभा का हाल

74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के 311625 मतदाताओं में 59.27 यानि 168356 ने मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र से जमानत बचाने के लिए कुल मतदान का छठा भाग अर्थात 28059 मत की आवश्यकता थी, परंतु निर्वाचित जदयू के रत्नेश सादा और निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के तारणी ऋषिदेव को छोड़ किसी प्रत्याशी को इतना मत प्राप्त नहीं हो सका।

सहरसा विधानसभा का हाल

75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के 368790 मतदाताओं में 62.42 फीसद अर्थात 227106 मतदाता ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र से जमानत बचाने के लिए 37851 मत की आवश्यकता थी, जिसमें निर्वाचित भाजपा के आलोक रंजन और निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की लवली आनंद को छोड़ अन्य कोई प्रत्याशी सफल नहीं हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना भी मैदान में थे, जिन्हेंं मात्र 12592 मत प्राप्त हुआ।

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा का हाल

76 सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 336608 मतदाता में 54.18 फीसद अर्थात 196700 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस विधानसभा क्षेत्र से जमानत बचाने के लिए 32783 मत की आवश्यकता थी, जिसमें निर्वाचित राजद के युसूफ सलाहउद्दीन और निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआइपी पार्टी के मुकेश सहनी को छोड़ कोई प्रत्याशी सफल नहीं हुए। इस विधानसभा क्षेत्र से जाप प्रत्याशी के रूप के निर्वतमान विधायक जफर आलम भी मैदान में थे, जिन्हेंं मात्र 4012 मत प्राप्त हुए।

महिषी विधानसभा का हाल

इसी प्रकार 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के कुल 296754 मतदाता में 59.83 फीसद अर्थात 175307 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस लिहाज से इस विधानसभा क्षेत्र से जमानत बचाने के लिए 29217 मत की आवश्यकता थी, जिसमें निर्वाचित जदयू के गुंजेश्वर साह और निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के डा. गौतम कृष्ण के अलावा कोई प्रत्याशी सफल नहीं रहे।

पूरे जिले के वोटिंग रुझान से स्पष्ट हो गया है कि आम वोटर पूरी तरह एनडीए व महागठबंधन के पक्ष में भी रहे। अन्य प्रत्याशियों को जनता ने कोई तरजीह नहीं दी। पूरे जिले से इन दोनों गठबंधन के अलावा महिषी के लोजपा प्रत्याशी मो. अब्दुर रज्जाक को सर्वाधिक 22110 मिला बावजूद इसके उनकी जमानत नहीं बच सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.