Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020: BJP पर कोरोना की मार, चुनाव प्रचार के दौरान दर्जन भर दिग्गज संक्रमण के शिकार

Bihar Chunav 2020 बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के कई दिग्‍गज कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। इनमें स्‍मृति इरानी देवेंद्र फड़णवीस शाहनवाज हुसैन व सुशील मोदी जैसे कई दिग्‍गज भी शामिल रहे हैं। हालांकि कई स्‍वस्‍थ हो कर फिर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 06:10 AM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 06:10 AM (IST)
Bihar Chunav 2020: BJP पर कोरोना की मार, चुनाव प्रचार के दौरान दर्जन भर दिग्गज संक्रमण के शिकार
केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी एवं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Chunav 2020: विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण में भले ही कोरोना (CoronaVirus) के खौफ पर मतदाताओं का उत्साह भारी पड़ा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं को बेजार कर दिया। पार्टी के एक दर्जन से अधिक दिग्गज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमित (CoronaVirus Posiive) होने वाले में ज्यादातर भाजपा के स्टार प्रचारक (Star Campaigners) हैं। अहम यह है कि बीते 15 दिनों के अंदर सर्वाधिक नेताओं पर कोरोना की मार पड़ी है। हालांकि, इनमें कई तेजी से स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, कईयों ने एहतियातन स्वयं को क्वारंटाइन कर रखा है।

loksabha election banner

जुलाई में भी संक्रमित हुए थे दर्जनों नेता

इससे पहले जुलाई के आखिरी हफ्ते में दर्जनों नेता कोरोना संक्रमित हुए थे। तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ जैसे दर्जन भर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी संक्रमित पाए गए थे।

संक्रमित दिग्गजों ने खुद दी जानकारी

कोरोना ने दूसरी बार इतनी बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं को चपेट में लिया है। अच्छी बात यह है कि संक्रमित होने वाले ज्यादातर दिग्गजों ने स्वयं ट्वीट कर या फिर अन्य माध्यमों से जानकारी साझा कर लोगों को सतर्क किया। यही नहीं, संपर्क में रहे या आए लोगों को जांच कराने की नसीहत दी और सावधान किया।

स्‍वस्‍थ होकर प्रचार में जुटे सुशील मोदी

कोरोना संक्रमित होकर महज पांच दिनों में स्वस्थ होने वाले में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Dy. CM Sushil Modi) भी शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने स्वस्थ होने के बाद अब चुनाव प्रचार के लिए रोड शो शुरू कर दिया है। गुरुवार को उन्‍होंने दो विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया।

पीएम की रैली के दौरान जांच में कई मिले संक्रमित

कई नेताओं के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली में मंच पर रहने को लेकर कराई गई जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की जानकारी सामने आई। ऐसे नेताओं में बीजेपी के अलावा जनता दल यूनाइटेड (JDU), और विकासशील इनसान पार्टी (VIP) के कई नाम शामिल हैं। हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), मुजफ्फरपुर के बीजेपी अजय निषाद (Ajay Nishad), गया के सांसद विजय मांझी (Vijay Manjhi), कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा (Arun Sinha) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले मुख्य रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain), राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rui), बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस (Devendra Fadnavis) कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी तरह उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) संक्रमित पाए गए थे। वहीं, वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच कई नेताओं की स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.