Move to Jagran APP

Nathnagar Election 2020: राजद-जदयू के बीच रहा सीध टक्कर, लोजपा ने बनाया चुनाव को दिलचस्प

Bihar Assembly Election 2020 Nathnagar Election News 2020 1967 में नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया है। के झा पहले विधायक थे। चार बार रहीं हैं विधायक रहीं हैं सुधा श्रीवास्तव। इस बार यहां से 18 प्रत्‍याशियों ने चुनाव लड़ा ।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 02:57 PM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 07:11 PM (IST)
Nathnagar Election 2020: राजद-जदयू के बीच रहा सीध टक्कर, लोजपा ने बनाया चुनाव को  दिलचस्प
Nathnagar Election 2020 : लक्ष्मीकांत मंडल, अली अशरफ सिद्दीकी और अमर सिंह कुशवाहा

भागलपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020 : Nathnagar Election News 2020: पुख्‍ता सुरक्षा इंतजाम के बीच नाथनगर विधानसभा के सभी बूथों पर शंतिपूर्ण मतदान हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में यहां 59 फीसद मतदाताओं ने  मतदान किया । मुख्‍य मुकाबला जदयू और राजद के बीच रहा । लेकिन यहां से लोजपा के भी प्रत्‍याशी चुनाव मैदान डटे रहे ।

loksabha election banner

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र तीन प्रखंडों से मिलाकर बना है। यह सीट 1967 में अस्तित्व में आया है। यहां से सबसे अधिक बार सुधा श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है। के झा यहां के पहले विधायक थे। जदयू के अजय मंडल के सांसद बनने के बाद उपचुनाव में पार्टी ने 2019 में लक्ष्मीकांत कांत मंडल को टिकट दिया और वे विजयी हुए। उन्होंने राजद के राबिया खातून को 4963 मतों के अंतर से पराजित किया। जगदीशपुर को छोड़कर नाथनगर और सबौर का इलाका बाढ़ प्रभावित है। इन इलाकों में अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां मुख्य मुकाबला राजद अली अशरफ सिद्धिकी और जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल के बीच मुकाबला रहा । लोजपा के अमर सिंह कुशवाहा मुकाबले को रोचक बनाते । इस सीट  18 प्रत्याशियों का  भाग्य ईवीएम में बंद हो गया ।

प्रमुख मुद्दे

स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं

प्रखंड की घनी आबादी होने के बाद भी स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था नहीं है। प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। आजतक यहां न तो अच्छे चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति हुई और न एएनएम और ड्रेसर की।

रेल ओवर ब्रिज नहीं

नाथनगर रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। 50 हजार की आबादी को जिला व प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए जाम का सामना करना पड़ रहा है।

रोजगार की आस में बुनकर

नाथनगर में सैकड़ों बुनकर परिवार रेशम, हैंडलूम, सूती के धागे तथा कपड़ा तैयार करते हैं। इसी से घर में दो वक्त का चूल्हा जलता है। आधुनिक तकनीक के अभाव और बिजली सहित बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से इनकी हालत दयनीय हो गई है।

सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त

चंपा नदी पर अतिक्रमण होने के कारण इसमें पानी बरसात महीने में कुछ ही दिन पानी ठहरता है। अवैध रूप से बालू का खनन करने के कारण नदी काफी गहरी हो गई है। ऐसे में पानी कुछ ही जगहों पर जमा रहता है। इस कारण इलाकाई खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है।

जलजमाव से परेशानी

नाथनगर प्रखंड के दर्जनों गांव को जोडऩे वाली रामपुर पुलिया में हमेशा पानी जमा रहता है। जलजमाव की वजह से रामपुर, कंझिया, भीमकित्ता, भतोड़यिा, बिहारीपुर, बेलखुरिया, गोविदपुर गोलाहू, दरियापुर सहित अन्य गांवों के लोगों से प्रखंड और जिला मुख्यालय से दूर कर दिया है।

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र : 18 प्रत्याशी

मान्यता प्राप्त दलों के पांच :

लक्ष्मीकांत मंडल     जदयू

अशोक कुमार      बहुजन समाज पार्टी

अली अशरफ सिद्दीकी  - राजद

मु. अकबर अली  राष्ट्रवादी कांग्रेस

अमर नाथ प्रसाद उर्फ अमर सिंह कुशवाहा  लोजपा

रजिस्ट्रीकृत दलों के दो :

जफर मुस्तफा  जाप

अजय कुमार मंडल भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक

अन्य उम्मीदवार 11 :

पवन कुमार साह   जनक्रांति दल

डॉ शिवशंकर शर्मा  लोग जनशक्ति सेक्यूलर

ब्रह्म्देव पासवान   निर्दलीय

अनुज कुमार      निर्दलीय

गौतम पंजियारा   राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी

गौरी शंकर सिंह   निर्दलीय

शैलेंद्र कुमार    निर्दलीय

नरोत्तम श्रीवास्तव  निर्दलीय

संजय कुमार   निर्दलीय

कुमारी आशा   द प्लूरल्स पार्टी

भुनेश्वर मंडल   निर्दलीय

वर्ष      विजयी प्रत्याशी    पार्टी

1967-69    के. झा           कांग्रेस

1969-72   चुनचुन प्रसाद यादव  भारतीय जनता संघ

1972-77   चुनचुन प्रसाद यादव  कांग्रेस

1977-80  सुधा श्रीवास्तव जनता पार्टी

1980-85  तालिब अंसारी  कांग्रेस

1985-90  चुनचुन प्रसाद यादव  लोकदल

1990-95  सुधा श्रीवास्तव  जनता दल

1995-2000 लुतुर्फुर रहमान  जनता दल

2000-2005  सुधा श्रीवास्तव  समता पार्टी

2005-2010  सुधा श्रीवास्तव  जदयू

2010-2015  अजय कुमार मंडल  जदयू

2015-2019  अजय कुमार मंडल जदयू

2019-2020  लक्ष्मीकांत मंडल जदयू 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.