Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: सुरजेवाला ने नीतीश को बताया फिसड्डी बाबू, बताया बिहार की बदहाली के लिए जिम्‍मेदार

Bihar Assembly Election 2020 कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पटना में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोध के बाद एक प्रामाणिक दस्तावेज जारी किया है जिसमें बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुतार और बीजेपी-जेडीयू को दोषी ठहराया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 03:11 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 03:11 PM (IST)
Bihar Election 2020: सुरजेवाला ने नीतीश को बताया फिसड्डी बाबू, बताया बिहार की बदहाली के लिए जिम्‍मेदार
पटना में प्रेस से बात करते कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को फिसड्डी बाबू बताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है। कांग्रेस ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हवाले यह उपनाम दिया। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने पटना में प्रेस से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री ने शोध के बाद एक प्रामाणिक  दस्तावेज जारी किया है, जिसमें बिहार की बदहाली के लिए नीतीश बाबू और जदयू भाजपा को दोषी ठहराया है।

loksabha election banner

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 19-20 की रिपोर्ट हाल ही में जारी की, जिसमें देश के सभी 28 राज्यों का मूल्यांकन 62 सूचकांक पर किया गया है। बेहद शर्मनाक पीड़ादायक परिणाम के साथ नीतीश सरकार जिसमें फिसड्डी आई है।

उन्होंने कहा कि लगभग सभी मापदंडों में नीतीश कुमार का नेतृत्व फेल साबित हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि बिहार की 33.74 फीसद आबादी  गरीबी रेखा के नीचे जीने को मजबूर है जनसंख्या के आधार पर बड़े राज्यों में यह सबसे अधिक है । उन्होंने कहा 20 20 की जनगणना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक बिहार की आबादी 12.47 करोड़ है जिसमें से 4.21 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं। सुरजेवाला ने कहा बिहार में 12वीं कक्षा में ड्रॉपआउट रेट 39.74 है। जो भारत मे सर्वाधिक है। इतना ही नहीं बिहार में मात्र 24.53 फीसद शिक्षक ही ट्रेंड हैं। उच्च शिक्षा में ग्रास इनरोलमेंट रेश्यो में भी बदहाली का आलम यह है कि यह मात्र 13.6 फीसद के करीब है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बताती ही कि बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ 8727 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं हैं। 58 प्रतिशत गर्भवती महिला खून की कमी से पीड़ित हैं जबकि 42 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि मनरेगा में बिहार में मजदूरों की भागीदारी भी काफी कम है। प्रधानमंत्री आवास योजना तथा एलपीजी गैस इस्तेमाल में भी प्रदेश पिछड़ा हुआ है। सुरजेवाला ने कहा इस देश में 2 सबसे बड़े झूठे नेता हैं जिन्होंने मिलकर बिहार को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सोशल मीडिया के अध्यक्ष रोहन गुप्ता कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा संजीव कुमार आनंद माधव के अलावा दूसरे कई नेता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.