Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020: जेपी नड्डा के बाद अब PM मोदी व CM योगी की रैली, BJP की तैयारी जारी

Bihar Assembly Election 2020 बिहार बीजेपी प्रभारी जेपी नड्डा ने रविवार को इस चुनाव की पहली एक्‍चुअल रैली की। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की रैली होने वाली है। बीजेपी इसकी तैयारी में जुट गई है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 11 Oct 2020 05:36 PM (IST)Updated: Sun, 11 Oct 2020 05:36 PM (IST)
Bihar Assembly  Election 2020: जेपी नड्डा के बाद अब PM मोदी व CM योगी की रैली, BJP की तैयारी जारी
पीएम मोदी, जेपी नड्डा एवं योगी आदित्‍यनाथ। फाइल तस्‍वीर।

पटना, रमण शुक्ला। Bihar Assembly Election 2020: कोरोना काल (VoronaVirus Era) में वर्चुअल रैलियों (Virtual Rallies) की छाया से बाहर निकल भाजपा (BJP) ने रविवार से जमीनी जनसंवाद (Actual Rally) का सिलसिला शुरू कर दिया। इसके साथ ही चुनाव मैदान में भाजपा ने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए जमीनी सेंध मारी भी तेज कर दी है। मोक्ष की धरती गया से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की रैली के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व योगी आदित्ययाथ (CM Yogi Adityanath) की रैली की तैयारी में पार्टी जुट गई है।

loksabha election banner

एक-एक सीट जीतने की रणनीति पर काम कर रही बीजेपी

दरअसल, भाजपा एक-एक सीट जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में प्रत्याशियों की मांग के आधार पर पार्टी स्टार प्रचारकों की रैली व सभा तय कर रही है। इसी बीच पार्टी प्रत्याशियों की रायशुमारी में अहम तथ्य उभर कर सामने आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वाधिक मांग है। तीसरे स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा कराने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं, बिहार के नेताओं में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल लोकप्रिय हैं। इसके आगे चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की रैली कराने का भी जबर्दस्त क्रेज पार्टी प्रत्याशियों के बीच है।

बीजेपी बोली: हमारे पास पीएम मोदी का नाम और काम दोनों

पहले चरण में वाले क्षेत्रों में मोदी और योगी की रैली को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार कहते हैं कि हमारे पास मोदी का नाम और काम दोनों है, अब जनता को फैसला करना है कि वह चीन और पाकिस्तान की की भाषा बोलने वाली पार्टी को वोट देगी या राष्ट्रवाद और विकास की भाषा बोलने वाली पार्टी के नेता को विजयी बनाएगी।

प्रत्याशी मानते हैं, मोदी व योगी में करिश्माई नेतृत्व क्षमता

योगी की सभा को लेकर पूर्व मंत्री और औरंगाबाद से भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्र के समर्पित शख्सियत हैं। देश में 70 वर्षों बाद आम आदमी का नेता शीर्ष पद पहुंचा है। राष्ट्र का नेतृत्व कर रहा है। चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। ऐसे व्यक्ति को भला कौन प्रत्याशी बुलाने से पीछे रहेगा। हमारे दोनों नेताओं में करिश्माई नेतृत्व क्षमता है। प्रधानमंत्री मोदी और योगी के लिए जनता में गजब का उत्साह देखने को मिलता है। नड्डा की रैली को लेकर भाजपा के प्रवक्ता व गोह से प्रत्याशी मनोज शर्मा कहते हैं कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच मांग बढ़ गई है।

एक स्वर में उठ रही मोदी-योगी को बुलाने की मांग

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और योगी की सर्वाधिक लोकप्रियता के कई मायने हैं। पार्टी कार्यकर्ता हों या चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार दोनों के तरफ से एक स्वर में मोदी-योगी को बुलाने की भारी मांग उठ रही है। किसान, गरीब, कामगार, महिलाओं और युवाओं के सर्वांगीण विकास का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। करोड़ों किसानों के खातों में जहां सीधे अरबों रुपये पहुंच रहे हैं। वहीं, करोड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की सौगात दी है। ऐसे में हर प्रत्याशी की ओर से पीएम की सभा की मांग लाजिमी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.