Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020: एलजेपी ने जारी की दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची, बीजेपी के कई बागियों को टिकट

एलजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 53 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए करीब 20 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 07:35 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 08:54 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: एलजेपी ने जारी की दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची, बीजेपी के कई बागियों को टिकट
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान। जागरण आर्काइव

पटना, जेएनएन। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी लोक जनशक्ति पार्टी ने भाजपा समेत अन्य दलों के बागियों को सिंबल देकर स्वागत किया है। दिलचस्प यह कि लोजपा द्वारा पहले 53 उम्मीदवारों को सिंबल थमाया गया है फिर उसकी सूची जारी की गई है। इसके पहले भी लोजपा ने 42 उम्मीदवारों को सिंबल थमाने के बाद ही उसकी सूची जारी की थी। अब तक लोजपा ने 95 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

loksabha election banner

लोजपा ने भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे सुरेश भगत को गोपालपुर से टिकट दिया है। 2015 में भगत भाजपा के टिकट के दावेदार थे जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़े थे। जदयू के विधायक रामचंद्र सदा को टिकट नहीं मिला तो बागी बनकर लोजपा में आए और अलौली से टिकट पा गए। इसी तरह जदयू से लोजपा में शामिल हुई पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा को भी खगडिय़ा से मैदान में उतारा है। वह भाजपा में भी गई थी पर टिकट नहीं मिला। भाजपा के जिला महामंत्री रहे आदित्य कुमार शौर्य को भी लोजपा ने परबत्ता से उम्मीदवार बनाकर स्वागत किया है। लोजपा ने भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। यहां लोजपा ने भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार दिया है। नाथनगर से लोजपा के जिलाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा को टिकट मिला है।

लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंह कल्लू के मुताबिक दूसरी सूची में ब्राह्मण, भूमिहार और दलित वर्ग के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। पहले चरण में 9 और दूसरे चरण में 7 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। राघोपुर, रोसड़ा, गोविंदगंज, भागलपुर और लालगंज में भाजपा के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे गए हैं। लोजपा ने अपने दोनों विधायक राजू तिवारी को गोविंदगंज और राज कुमार साह को लालगंज से फिर टिकट दिया है। 

दूसरे चरण के लिए लोजपा के उम्मीदवारों के नाम

गोविंदगंज से राजू तिवारी, केसरिया से रामशरण प्रसाद यादव, शिवहर से विजय कुमार पाण्डेय, रून्नी सैदपुर से गुड्डी देवी, बेलसंड से मो.नसीर अहमद, मधुबनी से अरविंद कुमार, फुलपरास से विनोद कुमार सिंह, कुशेश्वर स्थान से पूनम कुमारी, गौड़ा बौराम से राजीव कुमार ठाकुर, बेनीपुर से कमल राम, अलीनगर से राजकुमार झा, दरभंगा ग्रामीण से प्रदीप कुमार ठाकुर, मीनापुर से अजय कुमार कुशवाहा, साहेबगंज से कृष्ण कुमार सिंह, कांटी से विजय प्रसाद सिंह, कुचायकोट से रवि पाण्डेय, भोरे से पुष्पा देवी, हथुआ से राम दर्शन प्रसाद, जीरादेई से विनोद तिवारी, रघुनाथपुर से मनोज कुमार सिंह, बड़हरिया से वीर बहादुर सिंह, महाराजगंज से कुमार देव रंजन सिंह, एकमा से कामेश्वर कुमार सिंह, मांझी से सौरभ कुमार पाण्डेय को टिकट दिया है। 

इन्हें मिला टिकट

वहीं बनियापुर से तारकेश्वर सिंह, मढ़ौरा से विनय कुमार, परसा से राकेश कुमार सिंह, लालगंज से राज कुमार साह, वैशाली से अजय कुमार कुशवाहा, राजापाकर से मृत्युंजय पासवान मृणाल, राघोपुर से राकेश रौशन, महनार से रविन्द्र कुमार सिंह, विभूतिपुर से चंद्रबली ठाकुर, रोसड़ा से कृष्ण राज, हसनपुर से मनीष कुमार, चेरिया बरियारपुर से राखी देवी, तेघड़ा से ललन कुमार, मटिहानी से राजकुमार सिंह, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, अलौली से रामचंद्र सदा, खगडिय़ा से रेणु कुमारी, बेलदौर से मिथिलेश कुमार निषाद, परबत्ता से आदित्य कुमार शौर्य, गोपालपुर से सुरेश भगत, भागलपुर से राजेश वर्मा, नाथ नगर से अमरनाथ प्रसाद, अस्थावां से रमेश कुमार, राजगीर से मंजु देवी, इस्लामपुर से नरेश प्रसाद सिंह, हिलसा से कुमार सुमन सिंह, नालंदा से रामकेश्वर प्रसाद, हरनौत से ममता देवी और फुलवारीशरीफ से सुरेश पासवान।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.