Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: बिहार में लालू राज पर गरजे नड्डा, बोले- गरीबों की सेवा के लिए चाहिए 56 इंच का सीना

Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव को लेकर आज बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा मगध व शाहाबाद में दो रैलियां कीं। उनकी पहली रैली रोहतास तो दूसरी औरंगाबाद में हुई। इस दौरान वे बीते दौर के लालू राज के साथ आरजेडी व कांग्रेस पर हमलावर रहे।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 01:31 PM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 09:03 PM (IST)
Bihar Election 2020: बिहार में लालू राज पर गरजे नड्डा, बोले- गरीबों की सेवा के लिए चाहिए 56 इंच का सीना
औरंगाबाद के गोह गांधी मैदान में जनता को संबोधित करते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

पटना, जागरण टीम। Bihar Assembly Election 2020: गुरुवार को एनडीए के चुनावी प्रचार के लिए रोहतास और औरंगाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निशाने पर कांग्रेस व राजद रहे। राहतास व औरंगाबाद की चुनावी सभाओं में उन्होंने राजग की सरकार में बिहारी अस्मिता को बढ़ावा मिलने का दावा किया। कहा कि 15 साल बिहार में लालू सरकार के कार्यकाल में अराजकता का माहौल था। लूट व भ्रष्टाचार से व्यवसायियों का पलायन हुआ। आज अपराध, भय व भ्रष्टाचार को मिटाकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार खोया हुआ गौरव प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा उसी से संभव जिसका 56 इंच का सीना हो।

loksabha election banner

मोदी के हाथ में देश सुरक्षित, बिहार को नीतीश के हाथ में रखें सुरक्षित

जेपी नड्डा ने कहा कि देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है। बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित रहना चाहिए। रोहतास के बिक्रमगंज इंटर कॉलेज के स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने बिहार को राजनीति की जननी बताया। जय प्रकाश, डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं गांधी जी की चंपारण यात्रा को याद करते हुए बिहार में स्वयं की जन्मभूमि होने पर गर्व जताया। कहा कि अब सभी विरोधी पार्टियां विकास का राग अलापने लगी हैं। परंतु इनके दोहरे चरित्र से भारत का भला होने वाला नहीं है। 2015 में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बिहार विकास के लिए दिए गए एक लाख 25 हजार करोड़ के विशेष पैकेज तथा अतिरिक्त 40 हजार करोड़ का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए भरोसा दिलाया कि आगे भी विकास निरंतर जारी रहेगा।

एनडीए की सरकार में विकास के नए आयाम

नड्डा ने धारा 35 ए , 370, तीन तलाक एवं भव्य राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक फैसले का भी स्मरण कराया। सभा को भोजपुरी में संबोधित करते हुए औरंगाबाद के गोह में गांधी मैदान में चुनावी सभा में नड्डा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। इसे चलायमान रखना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। बिना नाम लिए कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि भाई-बहन को मोदी और नीतीश सरकार का विकास नहीं दिख रहा है। बुजुर्गों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेसी एवं राजद का शासन याद है। बिहार के युवाओं को सही दृष्टि लेकर आगे बढऩा चाहिए। पहले जाति, मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी राजनीति करती थी। पीएम मोदी ने इस दौर को बदल दिया है। दोनों जगह उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे और विपक्ष पर कड़ा तंज कसा। कहा कि विपक्ष 15 वर्ष पूर्व की अशांति पुन: स्थापित करना चाहता है।

शुक्रवार को बांका में करेंगे चुनाव प्रचार

आगे शुक्रवार को जेपी नड्डा बांका में बीजेपी प्रत्‍याशी व मंत्री रामनारायण मंडल Ram Narayan Mandal) के लिए रैली करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.