Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: JDU ने तेजस्वी को बताया आठवीं पास अनुभवहीन नेता, नेतृत्व क्षमता पर भी उठाए सवाल

Bihar Assembly Election 2020 बिहार चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है। इसी क्रम में जेडीयू ने आरजेडी के मुख्‍यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव को आठवीं पास अनुभवहीन नेता बताते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़ा किया है। इसपर आरजेडी ने पलटवार किया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 01 Oct 2020 03:39 PM (IST)Updated: Thu, 01 Oct 2020 03:39 PM (IST)
Bihar Election 2020: JDU ने तेजस्वी को बताया आठवीं पास अनुभवहीन नेता, नेतृत्व क्षमता पर भी उठाए सवाल
आरजेडी नेता व महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री चेहरा तेजस्‍वी यादव।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर जुबानी जंग (Tug of War) की धार लगातार तेज हो रही है। ताजा मामला राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं द्वारा विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) के मुख्‍यमंत्री चेहरे (CM Face) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमले का है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन (Mahagathbandhan) में फूट और जीतन राम मांझी (Jitanram Manjhi) व उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के उससे अलग होने को लेकर एनडीए ने तेजस्वी के नेतृत्व (Leadership of Tejashwi Yadav) पर सवाल खड़े किए हैं। जेडीयू ने कहा है कि एक तरफ एनडीए में मुख्‍यमंत्री चेहरा इंजीनियर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तो महागठबंधन के पास आठवीं पास अयोग्‍य चेहरा है। जेडीयू के इस बयान पर आरजेडी ने भी पलटवार किया है।

loksabha election banner

जेडीयू बोला: नीतीश का काम बोलता है

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने कहा है कि नीतीश कुमार का काम बोल रहा है। उन्‍होंने बिहार का जो विकास (Development) किया है, उसे दुनिया देख रही है। तेजस्वी यादव एवं नीतीश कुमार की तुलना करते हुए उन्‍होंने कहा कि इंजीनियर नीतीश कुमार के सामने आठवां पास तेजस्‍वी कहीं नहीं ठहरते हें। तेजस्वी के पास ना तो डिग्री (Degree) है, न ही कोई अनुभव (Experience)। तेजस्वी को नादान और अहंकारी बताते हुए कहा कि इन कारणों से उनके नेतृत्व पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी भरोसा नहीं रहा। इसी कारण आरजेडी से दूसरे दलों में भागने की होड़ मच गई है।

जेडीये के हमले पर आरजेडी ने किया पलटवार

जेडीयू के हमले पर आरजेडी ने भी पलटवार किया है। आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि तेजस्‍वी यादव ने एनडीए के नेताओं को नाको चने चबवा दिया है। इससे खार खाए लोग बेकार की बयानबाजी कर रहे हें, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है।

मांझी-कुशवाहा भी उठा चुके योग्‍यता पर सवाल

विदित हो कि इसके पहले एनडीए में शामिल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी ने भी कि तेजस्‍वी की शिक्षा व योग्‍यता पर सवाल खड़े किए थे। वे तेजस्‍वी यादव का नेतृत्‍व अस्‍वीकार करते हुए महागठबंधन से अलग हो गए। राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी तेजस्‍वी के नेतृत्‍व पर सवाल खड़े करते हुए महागठबंधन छोड़ दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.