Move to Jagran APP

Bihar assembly election 2020: बांका में लग रहा दिग्गजों का जमावड़ा, नीतीश, तेजस्वी कर चुके हैं सभा

बांका में इस बार दिग्गजों का खूब जमावड़ा लग रहा है। अबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं की यहां पर सभा हो गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 09:39 PM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 09:39 PM (IST)
Bihar assembly election 2020: बांका में लग रहा दिग्गजों का जमावड़ा, नीतीश, तेजस्वी कर चुके हैं सभा
शनिवार को बांका के अमरपुर में चुनाव प्रचार करते तेजस्‍वी यादव

बांका [बिजेन्द्र कुमार राजबंधु]। विधान सभा चुनाव को लेकर चुनावी चौसर सज गया है। यहां मु्द्दे गौण हैं। जबकि नेताओं द्वारा लालू-नीतीश फैक्टर की गोटियां फेंकी जा रही है। पलायन, शिक्षा , रोजगार, स्वास्थ्य एवं ङ्क्षसचाई ऐसी समस्याएं सभा मंच से गायब है। जिस जमात की जहां आबादी होती है उसके अनुसार स्टार प्रचारकों की डिमांड चुनावी अखाड़ें के पहलवान कर रहे हैं।

prime article banner

अबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित अन्य की सभा हो गई है। रविवार को भी अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के चपड़ी मोड़ में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति ङ्क्षसह गोहिल, सांसद अखिलेश ङ्क्षसह सहित अन्य नेताओं की सभा होगी। जबकि 20 अक्टूबर को रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की चुनावी सभा होनेवाली है।

सभा मंच से कुछ नेताओं द्वारा एक से बढ़कर एक वादों की चौसर फेंक रहे हैं। स्थानीय निवासी अमित ङ्क्षसह ने बताया कि यह तो आनेवाला समय ही बताएगा कि किस नेताओं का कितना भाषण जनता के दिल को प्रभावित करेगा। फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं की सभा होनेवाली है। एक दल द्वारा बाराहाट के भेड़ा मोड़ मैदान में स्थायी पंडाल बना दिया गया है। जबकि वर्षो से गुमनामी की तह में रह रहे कुछ मैदान स्टार प्रचारकों के आने से गुलजार होने लगे हैं।

वैसे, जिला प्रशासन ने बांका, अमरपुर, धोरैया, कटोरिया एवं बेलहर विधान सभा में पांच दर्जन से अधिक सभा मंच स्टार प्रचारकों के लिए चयन किया है। जहां सभी मैदान की क्षमता निर्धाारित कर दिया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सभा 23 अक्टूबर को प्रमंडल स्तर पर भागलपुर में होनेवाला है। इसको लेकर भाजपा द्वारा समुखिया मोड़ सहित अन्य स्थानों पर योगी के भाषण के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।

एक दूसरे की ओलाचना से भरा रहता मंच

अब तक हुए सभा मंच से विकास और विजन की बात कम एक दूसरे पर आलोचना की बात अधिक होती है। जबकि जिले में पर्यटन , ङ्क्षसचाई, रोजगार बड़ा मुद्दा है। आठ करोड़ की लागत से मंदार पर्वत पर रोपवे का काम अधर में लटका हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर पर्यटन के क्षेत्र में विकास किया जाए तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। लोगों की आमदनी बढ़ेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK