Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : इस तरह पिछले चुनावों से पूरी तरह बदला-बदला होगा इस बार का विधानसभा चुनाव, जानिए इन नई चीजों के बारे में

Bihar Assembly Elections 2020 कोरोना से पूरी तरह बचाव के साथ होगा मतदान। डीएम ने कहा एक-एक बूथ पर कोरोना के संक्रमण से बचाव की रहेगी व्यवस्था।जिले में दूसरे व तीसरे चरणों में डाले जाएंगे वोट 4694 बूथों पर होगा मतदान।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 03:24 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 03:24 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : इस तरह पिछले चुनावों से पूरी तरह बदला-बदला होगा इस बार का विधानसभा चुनाव, जानिए इन नई चीजों के बारे में
जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम डॉ. चंद्रशेखर ङ्क्षसह ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। वैशाली निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े पांच विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में तीन नवंबर व मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े छह विधानसभा में तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। यह चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार होंगे। कोरोना के संक्रमण से बचाव की व्यवस्था के साथ वोटिंग होगी। इसके लिए एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या इस बार अधिकतम एक हजार कर दी गई है। पहले यह संख्या डेढ़ हजार थी। बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है। औसतन एक बूथ पर सात सौ मतदाता होने के कारण मतदान के समय अधिक भीड़ नहीं लगेगी। सभी मतदाता संक्रमण से बचाव के साथ वोट दे सकेंगे। सभी बूथों को सैनिटाइज किया जाएगा। प्रेस ब्रीङ्क्षफग में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा, डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी दिवाकर चौधरी आदि मौजूद थे।

prime article banner

छह फीट की दूरी पर बनेगी लाइन

डीएम ने कहा कि चुनाव के दिन हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इसमें कोविड-19 से बचाव के सभी उपाय किए जाएंगे। सभी मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा।बूथों पर गोला बनाकर छह फीट की दूरी पर मतदाताओं को लाइन में लगाया जाएगा। मतदान के बाद भी उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी पोस्टल बैलेट से इसबार वोट दे सकेंगे। इसके साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता व दिव्यांग भी पोस्टल बैलेट से चाहें तो वोङ्क्षटग कर सकेंगे। इसकी व्यवस्था की गई है।

अपराधी व शराब की आवाजाही पर सख्ती

प्रेस ब्रीफिंग में एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। कुछ दिनों से अपराध नियंत्रण की कार्रवाई चल रही थी। इसे और तेज किया जाएगा। अब तक दस हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जेल में बंद 24 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। वहीं जेल से छूटे खतरनाक 50 अपराधियों पर भी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया व कैश ट्रांजेक्शन पर भी नजर रखी जा रही है। एसएसपी ने लोगों से आग्रह किया कि अधिक कैश लेकर चलें तो उससे संबंधित कागजात भी साथ रखें। उन्होंने कहा कि शराब की आवाजाही रोकने के लिए भी सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार कार्रवाई चल रही है। रिकॉर्ड मात्रा में शराब जब्त की गई है। इससे जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है।

नक्सल प्रभावित 350 बूथ

एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथ में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए भी तैयारी है। एसएसबी व एसटीएफ द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। छपरा से जुड़ी सीमाई क्षेत्र में भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिले में पांच विधानसभा क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित बूथ हैं। इसकी संख्या करीब 350 है।

32 लाख 52 हजार मतदाता करेंगे मतदान

जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 32 लाख 52 हजार 380 है। इनके लिए 4694 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 3225 मूल व 1469 सहायक मतदान केंद्र हैं। इसमें भवनों की संख्या 2138 है। दिव्यांग वोटरों की संख्या 22 हजार 803 है। जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के 44 हजार 21 मतदाता हैं।

कब कहां होंगे मतदान : महत्वपूर्ण तिथियां

- दूसरे चरण में मीनापुर, बरूराज, कांटी, साहेबगंज व पारू विधानसभा में मतदान।

नामांकन शुरू होने की तिथि : नौ अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर

आवेदनों की स्क्रूटनी की तिथि : 17 अक्टूबर

नाम वापसी की अंतिम तिथि : 19 अक्टूबर

मतदान की तिथि : तीन नवंबर

- तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सकरा, औराई, बोचहां, कुढऩी व गायघाट में वोङ्क्षटग।

नामांकन शुरू होने की तिथि : 13 अक्टूबर

नामांकन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर

आवेदनों की स्क्रूटनी की तिथि : 21 अक्टूबर

नाम वापसी की अंतिम तिथि : 23 अक्टूबर

मतदान की तिथि : सात नवंबर

किस विधानसभा में कितने वोटर

विधानसभा पुरुष महिला अन्य कुल

गायघाट 165789 147578 चार 313371औराई 164116 142870 पांच 306991

मीनापुर 144076 129283 12 273371बोचहां 146878 132010 चार 278892

सकरा 138308 125009 पांच 263322

कुढऩी 158249 138716 तीन 296968

मुजफ्फरपुर 169191 150662 13 319866

कांटी 162686 142474 आठ 305168

बरूराज 152144 131487 चार 283635

पारू 164273 144736 छह 309015

साहेबगंज 163252 140517 12 303781

कुल 1728962 1525342 76 3254380  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.