Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी ने बेली रोड पर ट्रैक्टर चलाया, जदयू ने पूछा लाइसेंस है क्या?

Bihar Assembly Election 2020 कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पटना की मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर लेकर निकले थे नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव। उपर चढ़े थे तेजप्रताप यादव। जदयू नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने उठाए सवाल कि तेजस्वी के पास लाइसेंस था क्या ?

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 06:30 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 06:30 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020:  तेजस्वी ने बेली रोड पर ट्रैक्टर चलाया, जदयू ने पूछा लाइसेंस है क्या?
कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्‍टर चलाते तेजस्‍वी यादव व उपर चढ़कर बैठे तेज प्रताप यादव ।

पटना, राज्य ब्यूरो । Bihar Assembly Election 2020:  जदयू  (JDU) ने अब नेता प्रतिपक्ष (leader of Opposition)  व राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav)  के ट्रैक्टर  चलाने driving Tractor ) पर सवाल खड़ा करते हुए इसे मोटर व्हेकिल एक्ट (Motor Vehicle Act)  के तहत अपराधी बताया है। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ( Minister of Information and Public Realations Department)   नीरज कुमार (Neeraj Kumar)  ने कहा कि तेजस्वी यह बताएं कि उनके पास ट्रैक्टर चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस था क्या? अगर नहीं था तो फिर यह मोटर व्हे्िकल एक्ट के तहत यह अपराध है। बता दें कि 25 सितंबर (25 September)  शुक्रवार (Friday) को तेजस्वी नए कृषि कानून (New Agriculture Act)  के विरोध में पटना में राजद के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान वह ट्रैक्टर चलाते हुए पटना की मुख्य सड़क बेली रोड पर निकले। तेजस्‍वी ट्रैक्‍टर ड्राइव कर रहे थे और ट्रैक्टर ड्राईवर की ऊपर वाली छत पर तेजप्रताप बैठ गए थे। वे ट्रैक्‍टर  की  छत पर  बैठकर नारेबाजी कर  रहे थे।

loksabha election banner

लाइसेंस भी नहीं दिखा रहे

 इस प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए नीरज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के परिवार का पूरा कुनबा आदतन अपराधी है। ट्रैक्टर कृष्णा राय का और सवारी तेजस्वी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव  के भाई ट्रैक्टर की छत पर बैठ गए यह भी मोटर व्हेकिल एक्ट की धारा 179 के तहत अपराध है। नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता का संस्कार रहा है,  लोगों से नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने का। खेती से कभी उनका कोई सरोकार नहीं रहा। किसानों के नाम पर राजनीति का उन्होंने जो नाटक किया वह कानूनन गलत है। इस आंदोलन में भी उन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। ट्रैक्टर किसी का और सवारी कर रहा था कोई और। अब लाइसेंस तक नहीं दिखा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.