Move to Jagran APP

गुवाहाटी में अमित शाह बोले- एआइयूडीएफ को गोद में बिठाकर धर्मनिरपेक्षता की बातें कर रही कांग्रेस

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि असम के युवाओं पर गोली चलाने वाली कांग्रेस आज असम की अस्मिता का जिक्र करती है। राज्‍य में लंबे समय तक शासन करने के बावजूद आप घुसपैठ नहीं रोक पाए।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 15 Mar 2021 07:41 PM (IST)Updated: Tue, 16 Mar 2021 01:32 AM (IST)
गुवाहाटी में अमित शाह बोले- एआइयूडीएफ को गोद में बिठाकर धर्मनिरपेक्षता की बातें कर रही कांग्रेस
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

गुवाहाटी, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी आल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) के साथ गठबंधन करने को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बदरुद्दीन अजमल की पार्टी को गोद में बिठाकर कांग्रेस बेशर्मी से धर्मनिरपेक्षता और संस्कृति संरक्षण की बातें कर रही है। यहां भाजपा के इंटरनेट मीडिया अभियान 'सेल्फी विद डेवलपमेंट' की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि भगवा खेमा पांच स्तंभों पर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। ये स्तंभ हैं 'सुरक्षा और सम्मान', 'समृद्धि और जुड़ाव', 'संस्कृति और सभ्यता', 'शांति और संवाद' और 'स्वनिर्भरता और आत्मनिर्भरता' है।

loksabha election banner

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'असम चुनाव भाजपा को सत्ता में बनाए रखना ही सुनिश्चित नहीं करेगा, बल्कि राज्य की संस्कृति, परंपराएं और सभ्यता के संरक्षण की गारंटी भी देगा।' उन्होंने पार्टी के इंटरनेट मीडिया वॉलंटियर्स से अनुरोध किया कि वो मार्ग दर्शक की भूमिका निभाएं, क्योंकि स्वर्णिम असम बनाने के हमारे अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करना उनकी जिम्मेदारी है। इस अभियान के तहत वॉलंटियर्स भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो के साथ सेल्फी लेकर उसे नेटवर्किग वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम के युवाओं पर गोली चलाने वाली कांग्रेस आज असम की अस्मिता का जिक्र करती है। राज्‍य में लंबे समय तक शासन करने के बावजूद आप घुसपैठ नहीं रोक पाए। आप असम की अस्मिता को क्या खाक बचाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि अजमल आपकी गोदी में बैठा है। आपको असम के अस्मिता की बात करते हुए शर्म आनी चाहिए।  

गृह मंत्री ने कहा कि आंदोलन मुक्त असम भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। कांग्रेस ने 70 साल में ब्रह्मपुत्र पर एक पुल बनाया। वे नहीं चाहते थे कि असम एक हो। मोदी जी ने 6 साल में 6 पुल बनाए हैं।  कांग्रेस एक तरफ धर्मनिरपेक्षता की बात करती है और दूसरी तरफ यहां बदरुद्दीन अजमल के साथ है। केरल में मुस्लिम लीग के साथ बैठी है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि ये कैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। इनके धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा अनोखी है।

शाह ने कहा‍ कि असम कोई जमीन का टुकड़ा-भर नहीं है यह हजारों वर्षों की संस्कृति को धीरे-धीरे संजोकर सांस्कृतिक नदी का प्रवाह है। असम में भाजपा और कांग्रेस बदरुद्दीन अजमल के बीच में लड़ाई है। यह कोई ट्राई एंगल नहीं है। बदरुद्दीन अजमल कांग्रेस की गोद में ही बैठे हैं। अब असम की जनता ने तय करना है कि इनमें से श्रीमंत शंकरदेव के स्वप्न को कौन पूरा कर सकता है। हम सबकी जिम्‍मेदारी है कि हम असम की जनता का मार्गदर्शन करें कि उन्‍हें कैसा असम चाहिए। 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यदि आप गहराई से सोचोगे तो ये चुनाव आपको, मुझे और असम की जनता को एक निश्चित लक्ष्य तक ले जाने वाला चुनाव बनेगा। यह चुनाव स्वर्णिम असम के स्वप्न को पूरा करेगा। भूपेन हजारिका सेतु एक प्रतीक है, जिसकी राह असम वर्षों से देखता आया था। ये असम के अरमानों का पुल है। ये असम के लोगों की आशाओं का पुल है। असम आने वाले वक्‍त में देश के व्यापार का केंद्र बन सकता है।

शाह ने कहा कि एनडीए गठबंधन के लिए असमिया संस्कृति का संरक्षण महत्वपूर्ण है। कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल असमिया संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकते। ये लोग सत्ता में आए तो फिर से घुसपैठ होगी जो अपने पैरों तले असम की संस्कृति को रौंदेगी। आंदोलन मुक्त असम भी हमारा मुद्दा है। कितने साल आंदोलन चले, असम के युवा मारे गए, यहां का विकास ठप्प हो गया। असम के युवाओं पर गोली चलाने वाली कांग्रेस आज असम की अस्मिता की बात करती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.