नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Bihar Amin Exam 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में अमीन के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) 2020 को स्थगित कर दिया है। अमीन परीक्षा 15 एवं 16 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाना था।
बीसीईसीईबी द्वारा अमीन भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में 14 फरवरी 2020 को अपने वेबसाइट पर नोटिस अपडेट किया गया। अमीन सीबीटी 2020 के लिए अगली तिथि की घोषणा बोर्ड द्वारा जल्द की जाएगी।
अमीन भर्ती परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा के साथ ही ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथियों की भी घोषणा की जानी है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर अपने पंजीकरण संख्या और जन्म-तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।
बिहार अमीन भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 2020 में दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल साइंस और जनरल हिंदी से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। दूसरे सेक्शन में जनरल मैथमेटिक्स से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा के लिए सिलेबस ऑफिशियल नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
बिहार अमीन भर्ती 2020 ऑफिशियल नोटिफिकेशन
बिहार अमीन भर्ती 2020 दिशा-निर्देश
बिहार अमीन भर्ती 2020 ऑफिशियल पोर्टल लिंक
Bihar Amin Exam 2020: बिहार अमीन परीक्षा एडमिट कार्ड शीघ्र होगा जारी, इस लिंक से पाएंगे डाउनलोड
लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप