सुंजवां सैन्य शिविर में कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना एक सोची समझी साजिश का नतीजा है ताकि जम्मू में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ा जा सके। सुरक्षा एजेंसियों के लिए पत्थरबाजी की घटना चुनौती से कम नहीं है। सैन्य शिविर में पत्थरबाजी की यह घटना ऐसे समय में हुई, जब कुछ दिन पहले इसी शिविर में फिदायीन हमला हुआ था। जिसमें सात लोगों की जाने चली गई थी, लेकिन इस घटना के बाद भी सेना की ओर से भी शिविर में चौकसी बढ़ाए जाने के कोई ठोस प्रबंध नहीं किए। यहां तक कि पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां भी हमले के बारे में कोई सुराग नहीं निकाल पाई। ऐसे में राष्ट्रविरोधी तत्वों को भी शह मिली। उन्होंने एक बार फिर हिमाकत कर शिविर में पत्थर फेंक कर यह दर्शाने की कोशिश की कि वे अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आएंगे। बेशक पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए सैन्य शिविर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन शिविर के साथ लगते रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों की सूची बनाने की जरूरत है। यह काम सेना नहीं बल्कि पुलिस कर सकती है।

विडंबना यह है कि पचास हजार की आबादी वाले सुंजवां और उसके आसपास वाले क्षेत्रों में कोई भी पुलिस स्टेशन नहीं है। सुंजवां में छह कॉलोनियां में बसी है और कई इलाके सैन्य शिविर के नजदीक बसे हुए हैं। आज से तीस साल पहले इस सेना की ब्रिगेड के आसपास वाला क्षेत्र जंगल हुआ करता था। लेकिन अब यहां अच्छी खासी आबादी बसी हुई है। इन इलाकों में अधिकतर लोग सर्दियों का मौसम बिताने के लिए आते हैं और गर्मियां शुरू होते ही वे वापस चले जाते हैं। इन लोगों के घरों में कौन लोग रुकते हैं और कहां से आते हैं, इसका पुलिस भी कोई ख्याल नहीं रखती, क्योंकि यहां पर न तो कोई पुलिस स्टेशन है और न ही कोई चौकी। सुंजवां हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ माना जा रहा है। ऐसे में इन आतंकियों ने इन्हीं इलाकों में रहकर हमले की रणनीति बनाई, जैसा की सुरक्षा एजेंसियां दावा कर रही हैं। अगर वाकई ऐसा है तो इन इलाकों में रहने वाले लोगों की फेहरिस्त बनाई जाए। उन्हें यह भी निर्देश दिए जाए कि जिन लोगों को उन्होंने किराये पर घरों में रखा है, उनकी पुलिस वेरीफिकेशन करवाएं। अक्सर आतंकवादी स्लीपिंग सेल में रह कर हमलों की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सरकार को चाहिए कि इन इलाकों में कम से कम तीन पुलिस स्टेशन बनाएं। जिससे की चौकसी बढ़ाई जा सके।

[ स्थानीय संपादकीय: जम्मू-कश्मीर ]