आम तौर पर देखा जाता है कि वेलेंटाइन डे के मौके पर देश के कई राज्यों में नैतिक पुलिसिंग का मामला सामने आता है। क्योंकि, कुछ ऐसे संगठन है जो इसके विरोध में प्रेमी युगलों की पिटाई करने से भी नहीं चूकते। परंतु, कोलकाता उन घटनाओं से अछूता था। पर, अब नैतिक पुलिसिंग का मामला कोलकाता में भी सामने आ गया। दरअसल, कोलकाता मेट्रो में सफर कर रहे युगल द्वारा एक दूसरे के गले लगने की वजह से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है और एक बार फिर नैतिक पुलिसिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, यहां एक सवाल यह भी है कि क्या यह नैतिक पुलिसिंग का मामला है या फिर कुछ और? इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। इस घटना के विरोध में कई लोग आगे आए हैं। मंगलवार दमदम के बाद बुधवार को टालीगंज मेट्रो स्टेशन के बाहर युवाओं ने फ्री हग्स कैंपेन चलाया। इस दौरान लोग एक-दूसरे के गले मिले और चेतावनी दी कि जोड़े को पीटने वालों में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाएं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि किसी को गले लगाना कोई गलत नहीं हैं। यह एक दूसरे के प्रति स्नेह दर्शाता है। ऐसे में गले लगने वालों की सार्वजनिक तरीके से मेट्रो के अंदर पिटाई होना बहुत ही शर्मनाक है। यह घटना सोमवार की रात की है, करीब 10 बजे एक जोड़ा मेट्रो में सफर कर रहा था। दोनों आपस में बात कर रहे थे और एक-दूसरे के नजदीक खड़े थे। इसी दौरान दोनों गले मिले। कपल को गले मिलते देखकर सहयात्री इस कदर गुस्सा हो गए कि दमदम स्टेशन पर मेट्रो के रुकते ही युवक को बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में उसे बचाने आई युवती की भी पिटाई की गई। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुई तो लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी। कइयों ने सख्त कार्रवाई की मांग की। मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा है, ‘नफरत भरे दृश्यों की अनुमति है। प्यार भरे दृश्य आपत्तिजनक माने जाते हैं।’ घटना के दौरान दूसरे यात्रियों ने जोड़े को किसी तरह बचाया। बताया गया है कि पिटाई करने वाले लोगों में अधिकतर अधेड़ और उम्रदराज लोग थे। कोलकाता मेट्रो के इतिहास में यह पहली घटना है कि एक युगल को आलिंगन करने को लेकर पीटा गया है। प्यार, स्नेह जताने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। खैर जो हुआ वह गलत है। जिसने भी नैतिक पुलिसिंग की है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

[ स्थानीय संपादकीय: पश्चिम बंगाल ]