एक ऐसे समय जब नौकरियों का सवाल सिर उठाए हुए है, तब यह सूचना राहत देने वाली है कि केंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने की तैयारी कर रही है। एक अनुमान के अनुसार अकेले केंद्र सरकार में लाखों पद रिक्त हैं। चूंकि इनमें करीब 50 हजार पद वे है, जो एक लंबे अर्से से रिक्त हैं इसलिए समय-समय पर यह सवाल उठता रहा है कि आखिर इन बैकलाग पदों पर भर्ती करने में देरी क्यों हो रही है? यह अच्छी बात है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह ओबीसी आरक्षण के तहत आने वाले बैकलाग पदों को भी भरने की निगरानी करे, लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि इस लंबित काम में और देरी न होने पाए। यह अपेक्षा इसलिए, क्योंकि एक अर्से से यह देखने में आ रहा है कि एक ओर ओबीसी आरक्षण की वकालत की जाती है और दूसरी ओर इस वर्ग के लिए आरक्षित पदों को समय रहते भरने में हीलाहवाली की जाती है। आम तौर पर ऐसा दिखावे की राजनीति के तहत होता है। इस राजनीति के तहत ऐसे दावे तो खूब किए जाते हैं कि सरकार ओबीसी के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन यह प्रतिबद्धता तब नजर नहीं आती, जब ओबीसी कोटे के रिक्त पदों को भरने की बारी आती है। यही स्थिति अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोटे के पदों के मामले में भी दिखती है। इससे वंचित-पिछड़े तबकों के हितों की अनदेखी ही नहीं होती, बल्कि उन्हें बराबरी पर लाने के प्रयासों पर पानी भी फिरता है।

आरक्षण सामाजिक समरसता का पर्याय तभी साबित होगा, जब उसके तहत की जानी वाली व्यवस्थाओं पर सही तरह से अमल किया जाए। आरक्षित पदों को भरने का काम इसलिए प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए ताकि सामाजिक समरसता के उद्देश्य को जल्द हासिल करने में आसानी हो। यह ठीक नहीं कि आरक्षित पदों को भरने के मामले में राजनीतिक कारणों से बड़े-बड़े दावे तो कर दिए जाएं, लेकिन उनके अनुरूप कदम न उठाए जाएं। यदि ओबीसी कोटे के बैकलाग पद बने ही रहते हैं तो आरक्षण को लेकर की जाने वाली दिखावे की राजनीति के कारण। सरकार की जिम्मेदारी केवल रिक्त पदों को भरने की ही नहीं, बल्कि उनकी उपयोगिता साबित करने की भी है। यह कहना कठिन है कि जो लाखों पद रिक्त हैं, उनकी उपयोगिता नहीं रह गई है। रिक्त पदों को भरने के मामले में जैसी तत्परता केंद्र सरकार को दिखाने की जरूरत है, वैसी ही राज्य सरकारों को भी। उन्हें यह आभास होना चाहिए कि लाखों की संख्या में रिक्त पद प्रशासनिक व्यवस्था को कमजोर करने का ही काम करते हैं।