बेशक हालात काबू में हैैं लेकिन डर का माहौल तो है ही। बाजार-सड़कें तीन दिन सूने रहे। तेरह जिलों में स्कूल आज भी बंद हैैं। उम्मीद है कि आज माहौल ठीक रहेगा और जनजीवन जल्द सामान्य हो जाएगा।
यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज सजा सुनाई जाएगी और इसे लेकर पंजाब में भी कई जिलों में माहौल तनावपूर्ण है। हालांकि उसे जेल भेजे जाने के बाद हुई ङ्क्षहसा व आगजनी से जहां हरियाणा दहल गया और कई जानें गईं वहीं पंजाब में समय रहते उठाए गए कदमों से हालात ज्यादा बेकाबू नहीं हुए थे। पंजाब में हालांकि कई जगह आगजनी की घटनाएं हुईं लेकिन गनीमत यह रही कि पुलिस या अद्र्धसैनिक बलों से डेरा समर्थकों के टकराव, हिंसा होने या किसी के मरने की अप्रिय खबर नहीं है। जहां हरियाणा में खट्टर सरकार हालात को काबू करने में एकदम असफल साबित हुई वहीं यह कहा जा सकता है कि पंजाब में कैप्टन सरकार स्थिति को नियंत्रण में रखने में कामयाब हो गई। डेरा सच्चा सौदा के कुल 250 के करीब नाम चर्चा घर हैैं जिनमें से पंजाब में ही 90 से ज्यादा हैैं। इस लिहाज से यहां वैसी गड़बड़ी नहीं हुई। मालवा क्षेत्र इस डेरे का ज्यादा प्रभाव वाला है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वहां से अनेक डेरा समर्थक पहले ही पंचकूला चले गए थे। महिलाएं व बच्चे पीछे थे जो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे। जैसे ही पंचकूला में ये लोग उपद्रव मचाने के बाद गोली चलने पर डर से वापस लौटने लगे और यहां कुछ जिलों में गड़बड़ होने लगी, कफ्र्यू लगाने का फैसला तुरंत ले लिया गया। यही नहीं, पंजाब ने माहौल बिगडऩे की आशंका के मद्देनजर पहले ही अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां केंद्र से मांग ली गई थीं। अब सोमवार को दुष्कर्म के दोषी गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई जानी है। पंजाब में पहले ही संवेदनशील जिलों में कफ्र्यू और सेना की तैनाती से यह आशंका अब कम ही है कि डेरे के समर्थक पंचकूला की तरह उपद्रव मचाएं। बेशक हालात काबू में हैैं लेकिन डर का माहौल तो अभी है ही। बाजार-सड़कें तीन दिन सूने रहे। तेरह जिलों में स्कूल आज भी बंद हैैं। उम्मीद है कि सोमवार को भी माहौल ठीक रहेगा और उसके बाद जल्द जनजीवन सामान्य हो जाएगा। ऐसा होना बहुत जरूरी भी है क्योंकि इस तरह के उपद्रव से होने वाले नुकसान की भरपाई मुश्किल होती है। इसलिए अगर उपद्रव होता है तो सख्ती से निपटने में सरकार को आगे भी कोई ढील नहीं बरतनी होगी।

[ स्थानीय संपादकीय : पंजाब ]