धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने व यहां बड़े मैचों के आयोजन से हिमाचल प्रदेश की पहचान अंतरराष्ट्रीय पटल पर पुख्ता हुई है। रणजी ट्राफी, आइपीएल, टी-20 व एकदिवसीय मैचों के सफल आयोजन से हिमाचल प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। अगले साल यहां भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच होना भी प्रस्तावित है। यहां लगातार मैचों के आयोजन से एक बात साबित होती है कि बड़े मैचों के लिए पहाड़ पर भरोसा किया जाने लगा है। हिमाचल प्रदेश ने लगातार इसे साबित भी किया जा सकता है। किसी भी बड़े आयोजन की सफलता इस पर निर्भर करती है कि हर पक्ष अपना योगदान दे। धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देशन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व राज्य सरकार ने बेहतर व्यवस्था कर काबिलियत का लोहा मनवा लिया है। उसी का परिणाम है कि यह मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सुखद पक्ष यह है कि आइपीएल मैचों को लेकर एचपीसीए व प्रदेश सरकार के बीच चले टकराव की झलक अंतराष्ट्रीय स्तर के इस मैच में नहीं दिखी। प्रदेश सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला और कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए थे। इस तरह के आयोजन होने से जहां राज्य की संस्कृति का प्रसार होता है, वहीं स्थानीय स्तर पर इसके प्रत्यक्ष या परोक्ष लाभ मिलते हैं। सभी जानते हैं कि क्रिकेट मैच का प्रसारण भारत में ही नहीं विदेशों में भी होता है। निश्चित तौर पर इस आयोजन का लाभ हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को भी मिलेगा, जिसे प्रदेश में उद्योग का दर्जा प्राप्त है। मैच के दौरान यहां की वादियों के लाइव प्रसारण से पर्यटक पहाड़ की खूबसूरती देखने के लिए अवश्य ही लालायित हुए होंगे। मैच देखने के लिए देशभर से दर्शक पहुंचे हैं। जब यहां पर अन्य राज्यों के लोग आते हैं तो स्थानीय लोगों को भी लाभ होता है। धर्मशाला व हिमाचल की पहचान को अंतरराष्ट्रीय पटल पर पुख्ता बनाने के लिए जरूरी है कि पर्यटन उद्योग का प्रचार-प्रसार बेहतर तरीके से किया जाए। हाथ में आए ऐसे अवसर को किसी भी स्तर पर भुनाने में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है बाहर से आने वाले लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलें। प्रबंध ऐसे हों कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जरूरत इस बात की है कि प्रदेश के पर्यटन उद्योग को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ यहां के सांसद केंद्र से अधिक से अधिक योजनाएं लाएं व यथाशीघ्र उन्हें पूरा करने की दिशा में कदम उठाएं। बाहर से आने वाले लोगों को ऐसी सुविधाएं मिलें कि वे बार-बार यहां आना चाहें व दूसरों को भी प्रेरित करें।

[ स्थानीय संपादकीय : हिमाचल प्रदेश ]