दो दिन से पंचकूला में जिस तरह डेरा समर्थक पहुंचना शुरू हो गए हैं, उससे हालात गंभीर होते जा रहे हैं और पुलिस व प्रशासन के लिए सिरदर्द बढ़ता जा रहा है।
---------

पंजाब व चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा के लिए यह दो दिन चुनौतीपूर्ण हैैं। पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में स्वयं पेश होना है। अदालत इस दिन कोई फैसला सुनाती है तो किसी गड़बड़ी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे डेरा समर्थक भड़क सकते हैं। दो दिन से पंचकूला में जिस तरह डेरा समर्थक पहुंचना शुरू हो गए हैं, उससे हालात गंभीर होते जा रहे हैं और वहां की पुलिस व प्रशासन के लिए सिरदर्द बढ़ता जा रहा है। पंजाब भी संवेदनशील है। पंचकूला की तर्ज पर पंजाब में भी हरियाणा से लगते जिलों बठिंडा व मानसा में स्कूलों में एहतियातन छुट्टïी कर दी गई है। जाहिर है कि कल अगर हालात तनावपूर्ण दिखे तो बाकी जिलों में भी छुट्टïी की जा सकती है। पंजाब में विशेषकर मालवा इलाके में इस डेरे का खासा प्रभाव है और कई जगह नाम चर्चा घर बने हुए हैं, जहां डेरा समर्थक पहुंच कर नामचर्चा (प्रार्थना) करते हैं। इन नामचर्चा घरों पर पुलिस व प्रशासन की खास नजर है। इसी बीच पंजाब के एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) का यह अलर्ट काफी चिंता व चुनौती पैदा करने वाला है कि नामचर्चा के नाम पर इन घरों में पेट्रोल, हथियार व ईंट-पत्थर इकट्ठे किए जा रहे हैं। यह संभव है कि पंजाब से भी लाखों डेरा समर्थक पंचकूला कूच करें। इसके मद्देनजर पंजाब-हरियाणा की सीमाएं सील करने का एलान किया गया है। इसके बावजूद अगर डेरा समर्थक जाने पर उतारू होते हैं तो माहौल खराब हो सकता है। हरियाणा व चंडीगढ़ की ही तरह पंजाब में भी अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है, साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर सिंह ने अब गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि हालात के मद्देनजर पंजाब को और अद्र्धसैनिक बलों की और कंपनियां दी जाएं। राजधानी चंडीगढ़ में तो साठ दिन के लिए धारा 144 लगा दी गई है। जाहिर है कि यह दो दिन काफी चुनौती भरे हैैं। सरकार, पुलिस-प्रशासन व आम जनता के लिए भी। वैसे प्रशासन द्वारा यह प्रयास किए जा रहे हैं कि नाम चर्चा घरों से डेरा समर्थकों को संयम बरतने का संदेश दिलवाया जाए। उम्मीद की जाती है कि अदालत का फैसला जो भी रहे, डेरा समर्थक संयम बरतेंगे और प्रशासन हर स्थिति से सही ढंग से निपटेगा। यह सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है।

[ स्थानीय संपादकीय : पंजाब ]