धरती पर जीवन बचाने के लिए गंभीर प्रयास करने की क्यों है आवश्यकता

कितनी भी बड़ी घटना पृथ्वी पर हो जाए और एक बार सारे जीवन खत्म भी हो जाएं फिर भी जीवन पनपेगा क्योंकि समुद्र जीवन का सबसे बड़ा कारक है परंतु मनुष्य अपनी जीवन की बेहतरी के लिए इतना लालायित है कि वह विकास के दंश को नहीं देख रहा है