सांस्कृतिक अवधारणा है हिंदू राष्ट्र, तर्क-प्रतितर्क और वाद-विवाद हिंदू संस्कृति की विशेषता

हिंदू राष्ट्र संस्कृति सत्य है। तर्क-प्रतितर्क और वाद-विवाद हिंदू संस्कृति की विशेषता है। कुछ विद्वान हिंदू को मुसलमानों द्वारा दिया गया शब्द मानते रहे हैं। यह सही नहीं है। हिंदू शब्द का उल्लेख ईरानी ‘अवेस्ता’ में है जो इस्लाम के उद्भव से सैकड़ों वर्ष पुराना है।