अग्निपथ के जरिए सेना में जवानों की भर्ती सैन्य ढांचे को सशक्त बनाने का प्रयास, नियमित समीक्षा और सुझावों से आएगा निखार

राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ का उद्देश्य सैन्य बलों के ढांचे को युवा बनाना है। इसका उद्देश्य समकालीन तकनीकों और रुझान से परिचित युवाओं को सैन्य बलों से जोड़कर उन्हें आवश्यक कौशल प्रदान कर अनुशासित एवं अनुप्रेरित मानव संसाधन में परिणित कर समाज एवं राष्ट्र को लाभान्वित करना है।