Opinion

विश्व भर में छाप छोड़ते मोदी, नौ साल का कार्यकाल बता रहा निरंतर लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ रहे प्रधानमंत्री

सिडनी के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंटनी अलबनीजी भी मोदी को लेकर अभिभूत दिखे। कुछ समय पहले उसी स्टेडियम में प्रख्यात अमेरिकी गायक-गीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। स्प्रिंगस्टीन के प्रशंसकों ने उन्हें ‘द बास’ की उपमा दी है।