पुराने वैभव की ओर लौटता जम्मू-कश्मीर, रंग ला रहे राज्‍य की पहचान और समृद्धि लौटाने के प्रयास

अगस्त 2019 के बाद राज्य में प्रगति को नए पंख लगे हैं। 2018-19 की तुलना में ही परियोजनाओं को पूरा करने की गति 10 गुना बढ़ गई है। इन उपलब्धियों में प्रशासन और समाज में आए बदलाव के मूल्य भी शामिल हैं।