मोगादिशु, रायटर। सोमालिया में पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 15 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं जबकि 17 घायल हुए हैं। शरीर से विस्फोटक भरी बेल्ट बांधे हमलावर पुलिस वर्दी में एकेडमी में सुबह उस समय दाखिल हुआ जब वहां अधिकारियों की परेड हो रही थी।

हमलावर ने अधिकारियों के नजदीक पहुंचकर खुद को उड़ा लिया। तेज धमाके बाद जब धुंआ छंटा तो वहां पर खून और मांस के लोथड़े फैले हुए थे। आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है और मृतकों की संख्या 27 होने का दावा किया है। राजधानी मोगादिशू समेत सोमालिया के शहरों में अल-शबाब सन 2011 से हमले कर रहा है। इसे अल कायदा का सहयोगी संगठन माना जाता है। सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली सरकार की स्थिति दिनों-दिन कमजोर हो रही है। इसके चलते कट्टरपंथियों और अल-शबाब जैसे संगठनों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : यमन के पुलिस कैंप पर हवाई हमले में 39 लोगों की मौत