Move to Jagran APP

Love is in the apps!

Being in love, we tend to remember all minute details of the other person. Though it is extremely difficult to do so, but it makes the other person happy. Be it family or friends, we must try to give our best in every relation.

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 09 Feb 2016 11:43 AM (IST)Updated: Tue, 09 Feb 2016 11:46 AM (IST)
Love is in  the apps!

Being in love, we tend to remember all minute details of the other person. Though it is extremely difficult to do so, but it makes the other person happy. Be it family or friends, we must try to give our best in every relation.

loksabha election banner

म्हें कभी कुछ याद क्यों नहीं रहता है? एक ही तो बहन है तुम्हारी, उसका बर्थडे याद रखने में भी पता नहीं कितनी प्रॉब्लम होती है! बेटा, तुमको कितनी बार बोला था कि कोचिंग से वापस आते टाइम $कबाब-परांठे पैक करवा लाना, फिर भी तुम भूल गए। सब अपनी लाइफ में इतना बिज़ी होते हैं कि अकसर ही उन्हें दूसरों की कही हुई बातें या उनके ख़्ाास दिन याद नहीं रहते हैं। उसके बाद जब सुनने-सुनाने की बारी आती है तो दोनों ही हर्ट होते हैं। $करीबी रिश्तों में उम्मीदें कुछ ज़्यादा ही होती भी हैं। पर अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे एप्स जिनमें न सि$र्फ आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, बल्कि सबको ख़्ाुश करने के लिए $फोटोज़ एडिट कर आपस में शेयर भी कर सकते हैं।

1. Cozy Family Organizer

एक टाइम था जब लोग कैलेंडर्स में ख़्ाास तारीख़्ाों पर सर्कल कर दिया करते थे। पर अब कैलेंडर्स और डायरीज़ में सर्कल या मार्क करने के दिन गए। भई, डिजिटल वल्र्ड में ऑनलाइन कैलेंडर्स जो आ गए हैं! कोज़ी फेमिली ऑर्गेनाइज़र एप में बेहद आसान और कलर-कोडेड कैलेंडर होता है। इसमें अपना या पूरी फेमिली का शेड्यूल एक बार में देखा जा सकता है। सबसे टच में रहने के लिए अपनी अपॉइंटमेंट्स उसमें सेव कर सकते हैं, जिससे कि बा$की लोग भी अपने प्रोग्राम्स उसी हिसाब से बनाएं। किसी ख़्ाास इवेंट में जाने के लिए रिमाइंडर सेट कर दें, ताकि सबको याद रहे। आप अपनी शॉपिंग लिस्ट भी इसी में शेयर कर सकते हैं, जो आइटम ले चुके हों, उसे क्रॉस करते जाएं। अपनी फेवरिट मेमरीज़ सेव रखने के साथ ही $फोटोज़ भी ऐड कर सकते हैं। इस एक एप से आपकी का$फी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो सकती हैं। कोई भी कुछ भूलने की बात कह ही नहीं पाएगा। सबसे जुड़े रहने के लिए यह बहुत ही अच्छा और सेफ ऑप्शन है।

2. Between

अगर आपको किसी एक ख़्ाास पर्सन के साथ कनेक्टेड रहना हो तो यह एप बेस्ट है। इससे आप दोनों आपस में मेसेजेस, वॉइस मेल्स, $फोटोज़, स्टीकर्स, स्टैम्प्स शेयर कर सकते हैं। इसके 'मेमरी बॉक्स' फीचर में फेवरिट मेमरीज़ स्टोर कर अपनी ख़्ाूबसूरत यादों को कभी भी देख सकते हैं। इसमें ऐसा यूनीक फीचर भी है, जिससे दूर हो कर भी एक-दूसरे को अपने यहां के मौसम के हाल बता सकते हैं।

3. Couple

अगर शॉर्ट टर्म मेमरी लॉस की वजह से अकसर ही प्रियजनों से मीठी नोकझोंक हो जाती हो तो यह एप आपके काम की है। इससे आप हर व$क्त अपने स्पेशल पर्सन से जुड़े रह सकते हैं, आपस में $फोटोज़ और लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। इसके कैलेंडर फीचर से इन-बिल्ट टाइमलाइन पर रिमाइंडर्स सेट कर सकते हैं। अगर आप दोनों को स्केचिंग का शौक हो तो अलग-अलग जगहों पर होने के बावज़ूद भी आप मिलकर स्केचिंग कर सकते हैं। यकीन मानिए, दूर होकर भी आप एक-दूसरे के बेहद $करीब रहेंगे।

दीपाली पोरवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.