Move to Jagran APP

प्रकृति के फोटोग्राफर

प्रकृति, वन्य जीव और चांद-तारों से लगाव रखने वाले मनीष ममतानी ट्रैवलर और फोटोग्राफर हैं। वे भविष्य में अपनी फोटोग्राफी स्टाइल से पूरे विश्व में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहते हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Mon, 02 Feb 2015 02:30 PM (IST)Updated: Mon, 02 Feb 2015 02:40 PM (IST)
प्रकृति के फोटोग्राफर

प्रकृति, वन्य जीव और चांद-तारों से लगाव रखने वाले मनीष ममतानी ट्रैवलर और फोटोग्राफर हैं। वे भविष्य में अपनी फोटोग्राफी स्टाइल से पूरे विश्व में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहते हैं।

loksabha election banner

मनीष ममतानी लंदन स्कूल ऑफ $फोटोग्रा$फी के रनर अप होने के साथ-साथ कई दूसरे अंतरराष्टï्रीय $फोटोग्रा$फी प्रतियोगिताओं में भी स्थान प्राप्त कर चुके हैं। फेसबुक जैसी सोशल साइट पर इनकी 6 लाख से अधिक फैन फॉलोइंग है। यू ट्यूब से $फोटोग्रा$फी सीखने वाले मनीष पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। प्रकृति को नजदीक से जानने-समझने के शौ$क ने इन्हें $फोटोग्रा$फर और ट्रैवलर बना दिया।

$फोटोग्रा$फी का शौ$क कब से है?

मैंने जून 2010 में अपना पहला कैमरा (कैनन 7डी) $खरीदा, जिसका इस्तेमाल करना मुझे बिल्कुल नहीं आता था। मैं रो$ज यू ट्यूब पर लगातार कई घंटों तक इसे हैंडल करना सीखता रहा। नवंबर में मुझे अमेरिका के योसमाइट नेशनल पार्क घूमने का मौ$क ा मिला। मैं इसकी $खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हो गया। इस ट्रिप के बाद मैं पक्का $फोटाग्रा$फर बन गया। इसके बाद मैं कई दूसरे $खूबसूरत नेशनल पार्क घूमने गया और प्रकृति और वन्य जीवों की कई नयनाभिराम तस्वीरें उतारीं। सच कहें तो अमेरिका के नेशनल पार्क ने मुझे प्रोफेशनल $फोटोग्रा$फर बना दिया, जबकि मैं एक कॉमर्स ग्रेजुएट हूं। मैंने बीकॉम और सीए की डिग्री नागपुर से ली है। पेशे से मैं चार्टर्ड एकाउंटेंट हूं।

आप $फोटोग्रा$फी और काम को कैसे मैनेज करते हैं?

मैं पिछले चार साल से $फोटोग्रा$फी कर रहा हूं। फिलहाल मैं एक अमेरिकी कंपनी में मैनेजिंग कंसल्टेंट हूं। वीकेंड पर मैं नेशनल पार्क जाने की कोशिश करता हूं ताकि $खूबसूरत पिक्चर्स ली जा सके।

आपका ड्रीम क्या है?

मैं चाहता हूं कि विदेश में मेरी $फोटो गैलरी हो और $फोटो की स्टाइल ऐसी हो, जिसे देखने भर से लोग मेरे नाम से उसे पहचानें। गहरे आकाश की $फोटोग्रा$फी करने का भी मुझे शौ$क है। मैं जल्द ही एक टेलिस्कोप $खरीद कर उसकी $फोटोग्रा$फी शुरू करूंगा। इसके माध्यम से मैं प्रकृति की $खूबसूरती को आत्मसात करना चाहता हूं। - स्मिता

नए फोटोग्राफरों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

अक्सर फोटोग्राफर अत्याधुनिक तकनीक वाला महंगा कैमरा खरीदने की कोशिश में लगे रहते हैं। मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि फोटो को आकर्षक सिर्फ आपकी काबिलियत बनाती है। महंगा कैमरा आपकी प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली कैसी लगती है?

दिल्ली दिलवालों की है-यह सच ही कहा गया है। दिल्ली और यहां के लोग बहुत अच्छे होते हैं।

स्मिता

Twitter

Salman Khan@BeingSalmanKhan

those who kill in the name of

religion have not read the holy book.

Amitabh Bachchan@SrBachchan

'Age will not define your maturity. Grades will not define your

intellect. Rumour will NOT define who you are ..!!!'`

Shah Rukh Khan@iamsrk

More & more I realise with my interactions with people....

sometimes silence is the only source of my voice

Shraddha Kapoor @ShraddhaKapoor

Dream it, do it, believe it, breathe it. Live it, love it, MAKE IT!!!

Farah Khan@TheFarahKhan

Aaj Ka quote-"the person who says smthing is impossible to do, should not interrupt the person doing it!!"

Huma Qureshi @humasqureshi

"Never be ashamed of a scar. It simply means you were stronger than whatever tried to hurt you." Anon

Mandira Bedi@mandybedi

The 1st step to reignite the spark in a relationship is expressing your feelings to your partner. What do you think? ;)

Dia Mirza@deespeak

We need to remember that we are all connected. When our jungles flourish our rivers flourish

Compiled by: www.post.jagran.com

Samosapedia

Definition

Once upon a time, in the tender innocence of childhood, you chanced upon an Archie Comic in the book shop, and BAM! You were transported to the world of 1950s America, complete with the Choklit Shoppe, boys with guitars, girls with pom-poms, expressions like 'Holy Cow!', where it was no work and all play and you felt like the coolest kid 'cause you read Archie Comics

Usage

Can I read your Tinkle?

Only if I get your Archie Comic.


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.