Move to Jagran APP

हर जगह दिखा सामूहिक योगाभ्यास का विहंगम दृश्य

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : पार्क हो या स्टेडियम या कार्यालय परिसर, विश्व योग दिवस पर जिस

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 07:57 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 09:15 PM (IST)
हर जगह दिखा सामूहिक योगाभ्यास का विहंगम दृश्य
हर जगह दिखा सामूहिक योगाभ्यास का विहंगम दृश्य

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : पार्क हो या स्टेडियम या कार्यालय परिसर, विश्व योग दिवस पर जिसे जहां मौका मिला वह वहीं योग करता नजर आया। बच्चे व बुजुर्ग सभी अनुलोम-विलोम सहित कई तरह के योगासन करते दिखे। सामूहिक तौर पर योगाभ्यास में जुटे लोगों का उत्साह तब और बढ़ जाता जब उनके बीच कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी आता और उनके साथ योगासन करने में जुट जाता। देहात से लेकर शहरी क्षेत्र तक हर जगह योगमय रहा। बृहस्पतिवार की सुबह कुछ अलग थी। लोग सुबह से ही योगाभ्यास के लिए पार्को में जुटने लगे थे। कई जगह मोहल्ले की आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजन किया गया था, लेकिन कई जगह लोग खुद पार्को में पहुंचे और योग करने लगे। इनकी देखादेखी में और लोग भी इनके साथ योगाभ्यास में जुट गए। फिर क्या था, एक व्यक्ति ने कमान संभाली और सभी उसके मार्गदर्शन में योगासन करने लगे।

loksabha election banner

द्वारका में उमड़ी भीड़ :

द्वारका सेक्टर-11 के डिस्ट्रिक्ट पार्क में बड़ी संख्या में लोग योगाभ्यास के लिए जुटे। यहां दिल्ली विकास प्राधिकरण, पतंजलि योग संस्थान व आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया। एक विशाल मंच आयोजन स्थल पर बना था। यहां योगाचार्य लोगों को विभिन्न आसनों के बारे में बताते और करके दिखाते। फिर लोग इनका अनुसरण कर योगाभ्यास करते। यहां न सिर्फ द्वारका के विभिन्न सेक्टरों से, बल्कि आसपास की कॉलोनियों से भी लोग योग करने के लिए जुटे। यहां पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, द्वारका जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त प्रथम संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त द्वितीय विचित्र वीर सहित कई लोग पहुंचे।

ककरौला स्टेडियम में बनाया तिरंगा : ककरौला स्थित डॉ. साहिब ¨सह वर्मा स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास विशेष रहा। यहां आयोजकों की ओर से योगाभ्यास करने आए लोगों को टी-शर्ट प्रदान की गई। हरा, केसरिया व सफेद रंग की टी-शर्ट लोगों को दी गई। लोगों को इस प्रकार बैठाया गया, जिससे तिरंगे का रंग उभरता नजर आए। स्टेडियम में इस नजारे को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुटे। एक तरफ सैकड़ों की तादाद में लोग स्टेडियम के मैदान पर योग कर रहे थे तो दर्शक दीर्घा में लोगों की भीड़ इन्हें देख रही थी। इस बीच भारत माता की जय के नारे भी लगाए जा रहे थे। यह आयोजन मटियाला क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश गहलोत की देखरेख में किया गया। यहां भी सांसद प्रवेश वर्मा पहुंचे। इस अवसर पर पार्षद राजदत्त गहलोत, पूर्व निगम पार्षद शशि तोमर, नवादा मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, पार्षद निकिता शर्मा, रमेश गहलोत व गणपति झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

जनकपुरी में भी उत्साह :

पब्लिक वेलफेयर फोरम व जनकपुरी ए-3 ब्लॉक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सेंट्रल पार्क में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर नरेंद्र चावला ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर सर्वजीत ¨सह दुग्गल सहित कई लोग मौजूद थे। भारतीय योगा संघ के पदाधिकारियों के सहयोग से जनकपुरी स्थित सीसीवाईआरएन के योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शांति प्रकाश, बीडी कौशिक, मेहनाज सहित कई लोग मौजूद थे।

उत्तम नगर, राजापुरी, ¨बदापुर व विश्वास पार्क में भी योग कार्यक्रम : राजापुरी में पूर्व पार्षद पवन राठी की देखरेख में योग शिविर आयोजित किया गया। यहां दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी व पार्षद ममता धामा ने शिविर में हिस्सा लिया। उधर, उत्तम नगर के होली चौक स्थित पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां गैर-सरकारी संस्था 'पार्क के प¨रदे' की ओर से योग दिवस मनाया गया। ¨बदापुर के डीडीए पार्क में आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। यहां क्षेत्र के पार्षद राजीव अहलावत व भाई बीके ¨सह सहित कई लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.