Move to Jagran APP

राजपथ पर 15 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पूर्णत: योगमय नजर आया। यहां सुब

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 09:39 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 09:39 PM (IST)
राजपथ पर 15 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योग
राजपथ पर 15 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पूर्णत: योगमय नजर आया। यहां सुबह पांच बजे से 15 हजार से ज्यादा लोगों ने योगाभ्यास किया और रोजाना योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने भी योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे। मगर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के ंिवधायक सुरेंद्र कमांडो कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यह दूसरा मौका था, जब राजपथ पर इतनी बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम योग दिवस पर योगाभ्यास किया था। गत दो वर्ष कनॉट प्लेस में योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'पहले हम कहा करते थे कि बाबा रामदेव ने पूरे भारत को योग करना सिखा दिया, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग को नई पहचान दिलाई है। आज विश्व के 150 से अधिक देशों में योग किया जा रहा है। योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, 45 फीसद बीमारियां शरीर के निष्क्रिय होने के चलते होती हैं। इनसे बचने के लिए हमें प्रतिदिन योग करना होगा।'

वहीं, जयंत सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भारत के लिए गौरवपूर्ण दिवस बनाया। उन्होंने कहा कि इससे जन-जन में योग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तो लोग स्वस्थ रहेंगे। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि योग एक पूर्ण चिकित्सा प्रक्रिया है, इसलिए लोग इसे रोजाना करें। नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राजपथ से ही योग दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी और आज एक बार फिर हम सब यहां पर योगाभ्यास के लिए एकत्रित हुए हैं। बॉक्स

पीएम का भाषण देहरादून में तालियां राजपथ पर बजी

योग दिवस के मौके पर देहरादून के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को राजपथ पर योगाभ्यास करने पहुंचे लोगों ने एलईडी स्क्रीन के जरिये सुना। यहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य की तालियां बजाकर सरहाना की। सीआइएसएफ के जवानों ने भी किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की 600 महिला जवानों ने लाल किला परिसर में, जबकि सीआइएसएफ सहित अर्धसैनिक बलों के 1000 जवानों ने राजपथ पर योग का प्रदर्शन किया। उधर, सीजीओ कांपलैक्स स्थित बल मुख्यालय में भी विशेष आयोजन किया गया। इसमें सीआइएसएफ के डीजी राजेश रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने योग किया। राजपथ पर सीआइएसएफ की मेट्रो यूनिट में तैनात महिला कमांडो ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया। सीआइएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि देश में बल की 343 यूनिटों में बड़े स्तर पर जवानों ने सामूहिक रूप से योग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.