Move to Jagran APP

Kisan Andolan: दलित युवक की हत्या से फिर कटघरे में किसान आंदोलन, क्या अब खाली होगा सिंघु बार्डर !

Kisan Andolan संयुक्त किसान मोर्चा ने भले ही सिंघु बार्डर पर दलित युवक लखबीर सिंह की बर्बर हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निहंगों से दूरी बना ली हो लेकिन किसान आंदोलन को इससे बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 10:44 AM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:22 AM (IST)
Kisan Andolan: दलित युवक की हत्या से फिर कटघरे में किसान आंदोलन, क्या अब खाली होगा सिंघु बार्डर !
दलित युवक की हत्या से फिर कटघरे में किसान आंदोलन, क्या अब खाली होगा सिंघु बार्डर !

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर शुक्रवार सुबह पंजाब के तरनतारन निवासी दलित युवक लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या ने पूरे किसान आंदोलन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने भले ही सिंघु बार्डर पर हुई इस बर्बर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निहंगों से दूरी बना ली हो, लेकिन किसान आंदोलन को इससे बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। अब तो सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या सिंघु बार्डर को खाली कराया जाएगा? दरअसल, पंजाब के दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या के मामले में नामी वकील शशांक शेखर झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने सिंघु बॉर्डर को खाली करवाने और लंबित याचिका की जल्द सुनवाई की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा अब कई मोर्चों पर घिर चुका है। दिल्ली-एनसीआर की जनता तो पहले ही किसान आंदोलन से नाराज है और अब हरियाणा और केंद्र सरकार इसको लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं। 

loksabha election banner

प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट भी उठा चुका है सवाल

सुप्रीम कोर्ट में भी पिछले दिनों कानून पर रोक के बावजूद किसान आंदोलन के जारी रहने और इसके चलते दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर जाम की समस्या के मद्देनजर प्रदर्शन पर सवाल उठा चुका है। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सवालिया लहजे में कहा था कि जब किसानों ने कृषि कानूनों को अदालत में चुनौती दी है तो फिर विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक कहा कि कृषि कानूनों के अमल करने पर रोक लगी हुई है तो फिर किसान किस बात का विरोध कर रहे हैं।

ये 6 कारण जिनसे खराब हुई किसान आंदोलन की छवि

1. पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा और यूपी के बार्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए बंगाल से आई युवती के साथ टीकरी बार्डर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस मामले को कुछ महीने हो चुके हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने इस पर सफाई दी है, लेकिन इससे उनकी छवि खराब हुई है। 

2. डेढ़ दर्जन से ज्यादा लड़कियां हैं गायब

बार्डर क्षेत्र से करीब डेढ़ दर्जन लड़कियां गायब हैं। इनमें से ज्यादातर का आज तक पता नहीं लग सका है। कई मामलों में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पुलिस केवल उन आरोपितों पर कार्रवाई कर पाती है, जिनको प्रदर्शनकारियों ने स्वयं लाकर पुलिस को सौंप दिया है। हालात यह हैं कि लोगों ने परिवार की महिलाओं को संबंधित क्षेत्रों में जाने से रोक दिया है।

3. दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर शख्स को जिंदा जलाया

दिल्ली से सटे हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने जून महीने में एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया था। आग लगने के बाद पीड़ित मुकेश को बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लाया गया था, जहां पर 90 फीसद झुलसे हुए मुकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालात यह बन गए थे कि ग्रामीणों ने किसानों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया और परिजनों ने मृतक का शव लेने से मना कर दिया।

4. पुलिस पर हमला

जून महीने में ही दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर किसान आंदोलन के दौरान धरना स्थल की फोटो खींचने के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने हमला कर दिया था। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दो असिस्टेंड सब-इंस्पक्टरों पर कथित रूप से हमला किया गया था। घटना 10 जून की है, इस संबंध में नरेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच अब भी जारी है। हमले का आरोप निहंगों पर लगा, जो दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या में भी आरोपित बताए जा रहे हैं।

5. लाल किला हिंसा

26 जनवरी को दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक किसानों ने सारी हदें पार कर दीं। तमान सुरक्षा व्यवस्था का धता बताते हुए हिंसक किसान लाल किला पर पहुंच गए। यहां उन्होंने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा के बगल में अन्य झंडा लगा दिया। इतना ही नहीं, इनके हमलों में कई पुलिसवाले घायल हुए थे।

 6. दलित युवक की सिंघु बार्डर पर हत्या

सिंघु बार्डर पर शुक्रवार सुबह लोगों ने बैरिकेड पर लटका एक शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शख्स के पेट सहित शरीर पर करीब 14 घाव तलवार और भालों के निशान थे। इसमें अज्ञात निहंगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।  हालांकि, एक निहंग गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि पंजाब के दलित युवक लखबीर सिंह को भालों से घोंपकर अंतिम सांस तक प्रताड़ित किया गया और मौत होने के बाद लहूलुहान शव को आंदोलनस्थल के मुख्य मंच के पास पुलिस बैरिकेड पर लटका दिया गया। इतना ही नहीं शव के साथ ही उसका काटा गया हाथ भी लटका दिया। युवक पर धार्मिक ग्रंथ से बेअदबी का आरोप लगाया है। शुक्रवार शाम एक निहंग सरबजीत सिंह ने समर्पण भी कर दिया।

 सिर्फ किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली से दूर नहीं हुआ हरियाणा, सामने आई एक और वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.