Move to Jagran APP

Delhi Weather & Rain Update: हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में ठंड का एहसास, इन इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

Delhi Weather Rain Update दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम अगले दो घंटों में बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। आइएमडी के अनुसार पूरी दिल्ली नोएडा ग्रेटर नोएडा में बारिश होगी।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 04:57 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 07:54 PM (IST)
Delhi Weather & Rain Update: हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में ठंड का एहसास, इन इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
हल्की और तेज बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम अगले दो घंटों में बदलने वाला है। हल्की बारिश के साथ दिल्ली एवं इसके आसपास के इलाके में ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। आइएमडी (Indian Metrological Department) के अनुसार पूरी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पिलखुआ, भरूत, हापुड़, गाजियाबाद, मोदीनगर, दादरी, छपरौला, यमुनानगर, सोनीपत, खरखौदा, गनौर, जींद, फारुखनगर, रेवाड़ी, बावल, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हांसी, नारनौल, करनाल, कैथल इलाके में हल्की और तेज बारिश के आसार व्यक्त किए गए हैं।

loksabha election banner

हल्की बारिश से तापमान में आयी गिरावट

हल्की बारिश के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। मौसम में ठंडक आ गई है। लोगों ने ठंड का एहसास करना शुरू कर दिया है। बता दें कि शनिवार को धूप के अहसास के बाद अब हल्की ठंड ने ठंडे कपड़ों की याद दिला दी है। वहीं अभी बादल के गरजने और बरसने की गुंजाइश बनी हुई है। बता दें कि अगर बारिश तेज होती है तो ठंड भी बढ़ जाएगी।

बारिश ने दिया दोहरा झटका, किक्रेटप्रेमी निराश

अमूमन वीकेंड में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो जाता है। लेकिन इस बार आज की बारिश ने दोहरा झटका दिया है। पहला तो करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद का दीदार करने मौका नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरा झटका तब लगा जब इंडिया और पाकिस्तान का किक्रेट मैच शुरू हुआ। शुरू होते ही बारिश ने डीटीएच के सिग्नल में खलल डाल दिया। पहली गेंद डालने के लिए बॉलर दौड़ा ही की तेज बारिश की वजह से डीचीएच के सिग्नल गुल हो गए। इससे किक्रेटप्रेमी निराश हो गए। बता दें कि इंडिया और पाकिस्तान का मैच हमेशा से भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच एक अलग रोमांच पैदा करता है।

इधर, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अभी खराब होने की गुंजाइश बनी हुई है। इसके दो बड़े कारण हैं। पहली यह है कि राजस्थान की ओर से धूल भरी हवा का आना वहीं दूसरा यह है कि पराली जलाने की घटना के कारण यहां पर हवा दमघोंटू हो जाती है। इसके कारण कई बार लोगों को परेशानी भी होती है मगर इस समस्या का कोई फिक्स समाधान नहीं निकल पाया है। वैसे बता दें कि अगले तीन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की आशंका है। वहीं, सीपीसीबी के अनुसार पंजाब में पराली जलाने की 1111 व हरियाणा में 140 घटनाएं सामने आई हैं।

पढ़िए क्राइम स्टोरी: 100 से अधिक मोबाइल, 1000 से ज्यादा सिम और यूट्यूब के वीडियो का कनेक्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.