Move to Jagran APP

Delhi Monsoon Rain 2021 Update: लगातार दूसरे दिन जारी बारिश ने दिल्ली की सड़कों को बना दिया दरिया

Delhi Monsoon Rain 2021 Update दिल्ली में लगातार दूसरे जहां करीब हफ्ते भर बाद हुई बारिश से जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम और जलभराव ने लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया।

By Jp YadavEdited By: Published: Wed, 28 Jul 2021 12:47 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jul 2021 12:49 PM (IST)
Delhi Monsoon Rain 2021 Update: लगातार दूसरे दिन जारी बारिश ने दिल्ली की सड़कों को बना दिया दरिया
Delhi Monsoon Rain 2021 Update: लगातार दूसरे दिन जारी बारिश ने दिल्ली की सड़कों को बना दिया दरिया

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन जारी बारिश ने 150 से अधिक सड़कों को 'दरिया' बना दिया है। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया है। दिल्ली में लगातार दूसरे जहां करीब हफ्ते भर बाद हुई बारिश से जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम और जलभराव ने लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया। जलभराव से निपटने के लिए विभागों के दावे भी बारिश के पानी में डूब गए। 

loksabha election banner

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज रोड पर पांडव नगर के पास अंडरपास में इस कदर जलभराव है कि चार पहिया गाड़ियां भी मुश्किल से निकल पा रही हैं।

इससे पहले मंगलवार को जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे। कई जगह दुकानों और घरों के अंदर भी पानी चला गया। डीटीसी बसों में पानी घुस गया। कई जगह अंडरपास में पानी भरने की वजह से यातायात को दूसरे मार्गों पर भी डायवर्ट करना पड़ा। इनमें कई जगहों पर पंप लगाकर निगम की ओर से शाम तक पानी निकालने का कार्य जारी था। साथ ही कई जगहों का पानी निकल भी चुका था।

इन जगहों पर लगा जाम

  • रिंग रोड
  • विकास मार्ग
  • इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर
  • आइटीओ चौक
  • दीनदयाल उपाध्याय मार्ग
  • तिलक ब्रिज
  • एनएच-आठ
  • कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन
  • 100 फुटा रोड
  • धौला कुआं
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग
  • बदरपुर-खानपुर रोड
  • देवली मोड़
  • थिमैया चौक
  • आरके पुरम
  • आश्रम चौक
  • आनंद विहार बस अड्डा
  • मदर डेयरी रोड
  • दरियागंज
  • नेताजी सुभाष मार्ग
  • दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर
  • अरावली अपार्टमेंट अलकनंदा
  • सीआर पार्क
  • मुनिरका गांव
  • रामफल चौक
  • दयानंद कॉलोनी
  • जंगपुरा विस्तार
  • एलआइजी फ्लैट हरी नगर
  • मायापुरी फेस-एक
  • आइपी एस्टेट रोड
  • विकास मार्ग
  • एयरपोर्ट रोड
  • एल ब्लाक साकेत
  • एकता अपार्टमेंट साकेत
  • पाकेट ई वसंत कुंज
  • दक्षिणपुरी
  • आर्य नगर
  • गीतांजलि एंक्लेव
  • राधे मोहन ड्राइव रोड
  • ब्लाक ए वसंत कुंज
  • पूर्व सागरपुर
  • सेक्टर-8 द्वारका
  • इंदिरा कैंप रंगपुरी पहाड़ी
  • पापरावात गांव
  • झुलझुली
  • डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास
  •  दीनपुर
  • विकास भवन आइटीओ़
  • प्राइवेट कॉलोनी श्रीनिवासपुरी़
  • जंगपुरा
  • सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर
  • नीम चौक गढ़ी
  • महारानी बाग
  • हरीनगर
  • शादीपुर डिपो
  • न्यू राजेंद्र नगर
  • घेवरा गांव़
  • रंग महल
  • केला घाट
  • मुबारकपुर गांव़
  • जेजे कालोनी
  • रतिया मार्ग
  • सराय काले खां
  • वायुसेनाबाद रोड
  • केंद्रीय विद्यालय ओखला
  • ओखला मंडी
  • एम्स फ्लाईओवर लूप
  • द्वारका अंडरपास
  • गणोश नगर अंडरपास
  • आरके पुरम
  • मोती बाग मेट्रो स्टेशन
  • पुल प्रह्लादपुर अंडरपास
  •  भलस्वा

वहीं, सदर बाजार मंगलवार अल सुबह शुरू बारिश से फिर पानी-पानी हो गया। स्थिति यह रही कि सड़कें तालाब बन गईं और इन पर चार फुट तक पानी जमा हो गया। लाजमी है सड़क का पानी दुकानों में घुसेगा और दुकानों में रखा सामान खराब होगा। गलियों का तो हाल और बुरा था। उनमें पानी और अधिक था। लोग सड़कों पर जमा पानी पार करने के लिए हाथ ठेले का सहारा ले रहे थे। हाथ ठेले वाले इसके लिए बकायदा 50 रुपये से 100 रुपये तक ले रहे थे। वैसे, सदर बाजार के लिए यह कोई नई बात नहीं है। हर बारिश में इसका यही हाल होता है। भले ही यह 50 हजार कारोबारी प्रतिष्ठानों के साथ एशिया के बड़े बाजारों में से एक होने का दावा कर ले। फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव कहते हैं कि सीवर सिस्टम में सुधार होने के चलते इस बाजार का यह हाल है। इसके लिए वह सांसद से लेकर पार्षद तक गुहार लगाते हैं। पर तस्वीर नहीं बदलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.