Move to Jagran APP

Tomato Rate Delhi: आजादपुर मंडी में टमाटर के दामों में भारी उछाल, कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

Tomato Rate in Delhi टमाटर की कीमत में उछाल आ गया है। एक माह पहले तक थोक में अधिकतम 20 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपये तक पहुंच गया है। जिससे खुदरा बाजारों में इसकी कीमत प्रतिकिलो 80 रुपये तक पहुंच गई है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 03:30 PM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 04:04 PM (IST)
Tomato Rate Delhi: आजादपुर मंडी में टमाटर के दामों में भारी उछाल, कीमतों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
रोहिणी सेक्टर नौ स्थित सब्जी की दुकान से टमाटर लेता व्यक्ति। फोटो- हरीश कुमार

नई दिल्ली [संजय सलिल]। आवक में कमी के कारण टमाटर की कीमत में उछाल आ गया है। एक माह पूर्व तक थोक में अधिकतम 20 रुपये किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपये तक पहुंच गया है। जिससे खुदरा बाजारों में इसकी कीमत प्रतिकिलो 80 रुपये तक पहुंच गई है। ऐसे में बढ़ी हुई कीमत के कारण लोगों की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है।आजादपुर मंडी के आढ़तियों के अनुसार, बारिश के कारण मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में खेतों में लगी टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। खासकर टमाटर के बड़े उत्पादक क्षेत्र मध्यप्रदेश के रतलाम में ज्यादा नुकसान हुआ है।

loksabha election banner

यही कारण है कि मंडी में टमाटर की आवक में करीब पचास फीसद तक की कमी आ गई है। नतीजतन, मांग से कम आवक होने से कीमत में तेजी आ गई है। आजादपुर मंडी कृषि उत्पाद विपणन कमेटी (एपीएसमी) के आकड़ों के मुताबिक सोमवार को टमाटर की आवक करीब 440 टन रही। थोक में यह अधिकतम 55 रुपये तक बिका।

मंडी में टमाटर के कारोबार से जुड़े राजीव कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व तक प्रतिदिन औसतन 40 गाड़ियों की आवक होती थी, जो घटकर 15 से 20 गाड़ी रह गई है। इन दिनों केवल महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश से ही ज्यादातर टमाटर आ रहे हैं। मंडी में अकेले 20 से 25 फीसद टमाटर की आवक रतलाम से होती थी। जबकि यही मात्र हरियाणा के लाडवा आदि जगहों से आवक की होती थी। लेकिन इन दोनों ही जगहों से टमाटर की आवक नहीं के बराबर होने से कीमत में तेजी आ गई है।

मंडी में रोजाना औसतन मांग साढ़े छह से सात सौ टन की रहती है। उनके अनुसार कोविड के कारण लाकडाउन में टमाटर उत्पादक राज्यों में किसानों ने कम रकबे में टमाटर की फसल लगाई थी और जो फसल लगी थी, उसे बारिश ने बर्बाद कर दिया। ऐसे में हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों से नई फसल की आवक में इस साल गिरावट देखी जा रही है। हालांकि हरियाणा से दिवाली के बाद नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी तो कीमत का ग्राफ नीचे उतर सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.