Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी की डिग्री का मामला, अपील याचिका दायर करने में हुई देरी पर दिल्ली HC ने जताई चिंता

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 01:52 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग वाली याचिका में देरी पर चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि एकल पीठ के फैसले के खिलाफ अपीलें समय सीमा के बाहर दायर की गई हैं। कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय से देरी पर आपत्तियां दर्ज कराने को कहा और मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी 2026 को तय की।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की मांग वाली अपील याचिका दायर करने में विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा की गई देरी पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने चिंता जताई।

    मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि एकल पीठ के फैसले के खिलाफ अपीलें समय सीमा के बाहर दायर की गई हैं और इसलिए अदालत मामले के गुण-दोष की जांच करने से पहले इस पहलू पर सुनवाई करेगा। साथ ही अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से देरी पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, डीयू की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्होंने याचिकाकर्ताओं द्वारा देरी के लिए बताए गए कारणों पर गौर नहीं किया है, लेकिन उन्हें मामले के गुण-दोष के आधार पर भी बहस करने में कोई दिक्कत नहीं है।

    इस पर अदालत ने कहा कि देरी की माफी के आवेदन पर डीयू आपत्तियां तीन सप्ताह के भीतर दायर कर सकता है। अपीलकर्ता आपत्तियों का जवाब दाखिल कर सकते हैं। साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 16 जनवरी 2026 के लिए सूचीबद्ध कर दी।

    यह भी पढ़ें- स्विटजरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के यात्रियों को फर्श पर गुजारनी पड़ी रात, आपबीती सुन हर कोई हैरान

    आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता नीरज शर्मा और अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद द्वारा दायर अपील याचिका में पीएम की डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से इनकार करने के एकल पीठ के फैसले को चुनौती दी गई है।