कैश कलेक्शन एजेंट से लूट व हत्या मामले में एक दबोचा
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कैश कलेक्शन एजेंट से सवा 11 लाख रुपये की लूट व हत्या के मामले में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कैश कलेक्शन एजेंट से सवा 11 लाख रुपये की लूट व हत्या के मामले में सरिता विहार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके दूसरे साथी की तलाश अभी जारी है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला था।
डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि 19 सितंबर की दोपहर ओखला अंडरपास में राजस्थान के करौली के रहने वाले कैश कलेक्शन एजेंट रघुवीर प्रसाद मीणा को दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने उनसे 11 लाख 32 हजार 590 रुपये से भरा बैग लूट लिया था। मामले में लूट और हत्या की साजिश के सूत्रधार पुल प्रहलादपुर क्षेत्र के लालकुआं निवासी अविनाश ¨सह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अविनाश अपनी कार को एक टैक्सी सर्विस के जरिये स्वयं चलाता था। लूट के लिए हत्या करने के मामले में पुलिस के पास कोई चश्मदीद गवाह या कोई और सुराग नहीं था। मामले की जांच के लिए एसीपी ढाल ¨सह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल से जुड़े सभी रूट के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसमें एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया। वहीं जहां-जहां से रघुवीर प्रसाद ने कैश लिया था, वहां भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता लगा कि जिन पांच स्थानों से रघुवीर ने कैश लिया था, उन सभी जगहों पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस को जांच में गो¨वदपुरी के जंगल से रघुवीर से लूटा गया खाली बैग मिला। फुटेज से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने रविवार को अविनाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अविनाश ने बताया कि उसने घटना को अपने साथी इटावा के रहने वाले भीकम के साथ मिलकर अंजाम दिया था। भीकम अपने साथ तमंचा लेकर आया था, जिससे लूट के दौरान हत्या की गई थी। लूट के बाद दोनों ने रकम बांट ली थी। वारदात के बाद अविनाश भीकम को उसके घर छोड़कर आया था और लूट की रकम से अपना कर्ज चुका दिया। उसके पास से लूटे गए 81 हजार 600 रुपये, वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद किया गया है। पुलिस अभी भीकम की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।