दिल्ली के मालिक हैं हम : केजरीवाल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : विधानसभा में अतिथि शिक्षकों से संबंधित बिल पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्र
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : विधानसभा में अतिथि शिक्षकों से संबंधित बिल पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर उपराज्यपाल अनिल बैजल रहे। केजरीवाल ने कहा कि अधिकारी उपराज्यपाल के आदेश का हवाला देकर उन्हे व उनके मंत्रियों को कोई फाइल नहीं दिखा रहे है। वे फाइल देखकर कोई ऐसा राज नहीं चुरा लेंगे, जिससे देश को नुकसान होगा। केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के मालिक हम हैं। मैं दिल्ली का चुना हुआ मुख्यमंत्री हू, आतंकी नहीं।'
उन्होंने कहा कि देश नौकरशाही से नहीं, लोकतंत्र से चलता है। दिल्ली के मालिक हम हैं। पूरी दुनिया में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए कार्यो की तारीफ हो रही है, लेकिन उपराज्यपाल उनसे और मंत्रियों से फाइल छिपा रहे है। कानून विभाग के सचिव बिल के बारे में क्या बताएंगे? वह सरकार नहीं चलाएंगे। उन्हें नहीं, जनता ने हमें चुना है। केजरीवाल ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। विपक्ष के सदस्यों ने सदन का बहिष्कार भी किया।