Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेटिंग ऐप से मिले दिल, फिर PG छोड़ हुए फरार, 4 राज्यों में तलाशती रही पुलिस; अब खुला राज

    Updated: Fri, 11 Oct 2024 05:26 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली में पीजी में रह रहे एक युवक और युवती फरार हो गए। कई दिनों तक उनका पता नहीं चला तो थाने में युवती के परिजनों की कॉल आई। इसके बाद पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में पीजी में रह रहे युवक और युवती फरार हो गए थे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi News राजधानी दिल्ली में पीजी से फरार हुए युवक और युवती को पुलिस ने यूपी के लखनऊ से पकड़ लिया है। दोनों के पकड़े जाने पर पूरे मामला का खुलासा हो गया। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दोनों क्यों फरार हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों हैं करीबी दोस्त

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने करोल बाग थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले में एक 21 वर्षीय युवती और उसके 24 वर्षीय दोस्त को लखनऊ से बरामद किया है। दोनों करीबी दोस्त हैं और कुछ मतभेदों के कारण अपने परिवार के साथ रहने में रुचि नहीं रखते थे।

    डेटिंग ऐप से संपर्क में आए थे दोनों

    पुलिस के अनुसार, ये दोनों एक डेटिंग ऐप के माध्यम से संपर्क में आए थे। इसके बाद 25 जुलाई को दोनों अपने पीजी छोड़ फरार हो गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।

    25 जुलाई हिमाचल से आई थी कॉल

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त के अनुसार, करोल बाग थाने में 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश नियंत्रण कक्ष से एक कॉल आई थी, जिसमें दिल्ली में पीजी में रहने वाली युवती के लापता होने की बात कही गई थी। जांच में पाया गया कि उक्त लड़की अंतिम बार एक युवक के साथ देखी गई थी।

    पहले पुलिस को नहीं मिला था कोई सुराग

    करोल बाग थाने की स्थानीय पुलिस ने दोनों का पता लगाने के प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। चार सितंबर को उच्च न्यायालय ने मामले को क्राइम ब्रांच की एएचटीयू को स्थानांतरित कर दिया।

    पुलिस ने कई राज्यों में की थी छापेमारी

    क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान चेन्नई, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विभिन्न क्षेत्रों में छह दिनों तक लगातार छापेमारी की और अंत में लखनऊ में उनकी उपस्थिति के बारे में सुराग मिला। जिसके बाद टीम लखनऊ पहुंची और लखनऊ के गोमती नगर में छापेमारी की और हिमाचल प्रदेश की रहने वाली युवती और नोएडा निवासी युवक को हिरासत में लिया गया।

    यह भी पढ़ें- कैसे Ratan Tata के जिगरी दोस्त बन गए Shantanu Naidu? बेस्ट फ्रेंड को आखिरी मैसेज लिखकर हुए भावुक

    पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने चेन्नई और पुडुचेरी में अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप बेचे थे और बार-बार अपना स्थान बदलते रहे।

    यह भी पढ़ें- Hardik Pandya Love Story: नाइट क्लब से शुरू हुई थी हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी, भारतीय ऑलराउंडर ने समंदर के बीच किया था प्रपोज

    दोनों से की जा रही पूछताछ

    बताया गया कि पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दोनों क्यों फरार हुए थे।