Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव NCR में खोलेंगे आर्मी स्कूल, एक हजार बच्चों को मिलेगा दाखिला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 03:20 PM (IST)

    पत्रकार वार्ता कर बाबा रामदेव ने पतंजलि के बीते वित्त वर्ष के कारोबारी परिणाम की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रुपये हो गया है।

    Hero Image
    बाबा रामदेव NCR में खोलेंगे आर्मी स्कूल, एक हजार बच्चों को मिलेगा दाखिला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। योग गुरु बाबा रामदेव अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सैनिक स्कूल खोलेंगे। इसका एलान खुद बाबा रामदेव ने किया। पतंजलि की भविष्य की योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि अब अव वो शिक्षा और रिसर्च में चैरिटी वर्क करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों के बच्चों के लिए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने की बात भी कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव ने कहा एनसीआर में सैनिक स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई निशुल्क होगी। आर्मी स्कूल में 1000 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।

    इससे पहले पत्रकार वार्ता कर पतंजलि के बीते वित्त वर्ष के कारोबारी परिणाम की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पतंजलि का मुनाफा 100 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है।

    रामदेव ने जानकारी दी कि कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य के चलते पतंजलि नोएडा और नागपुर में प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। योजना के तहत नोएडा में 400 एकड़ ज़मीन खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि पतंजलि के सभी उत्पाद FSSAI मानकों के मुताबिक है।