Move to Jagran APP

कश्मीरी युवती ने अपनी मकान मालकिन पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- 'आतंकवादी कहा'

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी दोनों के बीच किराये को लेकर विवाद होता रहा है जिसके चलते बीएसईएस ने बिजली भी काट दी है। दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

By Edited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 09:32 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 01:13 PM (IST)
कश्मीरी युवती ने अपनी मकान मालकिन पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- 'आतंकवादी कहा'
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिया मामले पर संज्ञान।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण दिल्ली स्थित अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कश्मीरी युवती ने ट्वीट कर अपने मकान मालिक पर नस्लीय टिप्पणी और आतंकवादी कहे जाने का आरोप लगाया है। वहीं, युवती के ट्वीट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women Commission chairperson Swati Maliwal) ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट की मांग की है। वहीं, पहली नजर में यह मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। 

loksabha election banner

वहीं, इस पूरी घटना के बाबत दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena, Deputy Commissioner of Police, South East Delhi) ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे अमर कॉलोनी पुलिस को एक पीसीआर कॉल से झगड़े की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक घर जिसमें मूल रूप से कश्मीर निवासी नूर भट और उनकी बहन योजना अहमद रहती हैं। मकान मालकिन तरुणा मखीजा ने पुलिस को कॉल की थी। वहीं, नूर भट ने मकान मालकिन पर घर का ताला तोड़ने, कपड़े, फर्नीचर और 20 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और नियम-कानून के मुताबिक, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मकान मालिक  और किरायेदार में है विवाद

वहीं, पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी दोनों के बीच किराये को लेकर विवाद होता रहा है, जिसके चलते बीएसईएस ने बिजली भी काट दी है। दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

युवती ने ट्वीट कर शिकायत की थी

नूर भट ने अपनी तस्वीरें ट्वीट कर शिकायत की थी कि कुछ लोग उनके घर में जबरदस्ती घुसे, उनसे मारपीट की और उन्हें आतंकवादी कहा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.