Move to Jagran APP

2 IPS महिलाओं के खिलाफ किया अपमानजनक कमेंट ट्वीट, महिला गिरफ्तार

पुलिस ने दो महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्र कमेंट ट्वीट करने के आरोप में UPSC की तैयारी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 10:42 AM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 11:15 AM (IST)
2 IPS महिलाओं के खिलाफ किया अपमानजनक कमेंट ट्वीट, महिला गिरफ्तार
2 IPS महिलाओं के खिलाफ किया अपमानजनक कमेंट ट्वीट, महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस ने दो महिला पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र कमेंट ट्वीट करने के आरोप में सिविल सेवा (UPSC)  की तैयारी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने दो आइपीएस महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक कमेंट ट्वीट किया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

loksabha election banner

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने महिला के खिलाफ IT एक्ट की धारा 67 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित महिला को बेल दे दी गई है।

मास्क लगा पायलट को लूटने वाले तीन धरे

वहीं, मास्क पहनकर लूटपाट करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को दक्षिणी-पश्चिमी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मदनगीर निवासी राहुल (24), पी सिल्वा (22) और आशीष (24) के रूप में हुई है। इनसे दो स्कूटी, एक कटृटा, दो चाकू और पीड़ित का आधार कार्ड जब्त किया गया है। गैंग के मास्टरमांइड राहुल ने आइआइटी फ्लाईओवर पर एक निजी एयरलाइंस कंपनी के पायलट के साथ लूटपाट की बात कुबूल की है। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बदमाशों को दबोचने वाली टीम को सम्मानित किया है।

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने बताया कि बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर वारदात की थी। घटना के वक्त पीड़ित पायलट अपनी कंपनी कैब से एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने कैब रोक ली और उनके साथ लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी थी। उसके बाद बदमाश करीब 10 हजार रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज लूटकर भाग गए थे।

पीड़ित के बयान पर किशनगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए किशनगढ़ थाना टीम के साथ ही जिला एएटीएस, स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच शुरू की। एसीपी ऑपरेशन अभिनेंद्र जैन व एएटीएस के इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि घटना के पीछे इलाके में सक्रिय ठक-ठक गिरोह के राहुल का हाथ हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने राहुल व अन्य दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.