Delhi: 'तुम्हें कोई छू नहीं पाएगा', दिल्ली सरकार से तनातनी के बीच एलजी की नौकरशाहों को समझाइश

दिल्ली में सरकार और नौकरशाहों के बीच चल रही तनातनी के बीच शु्क्रवार को दिल्ली सरकार में काम कर रहे नौकरशाहों के लिए सिविल सेवकों की कार्य क्षमता निर्माण में वृद्धि विषय पर विज्ञान भवन में कार्यशाला हुई।