Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति बना मौलाना, तो पत्नी ने बदला ठिकाना, हिंदू युवक से शादी के लिए मांगा तलाक

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 09:48 PM (IST)

    40 दिन बाद जब निजामुद्दीन घर लौटा तो उसकी वेशभूषा बदली हुई थी। उसके चेहरे पर दाढ़ी थी और पैंट-शर्ट के स्थान पर कुर्ता पायजामा पहन रखा था।

    पति बना मौलाना, तो पत्नी ने बदला ठिकाना, हिंदू युवक से शादी के लिए मांगा तलाक

    गाजियाबाद [जेएनएन]। पति का बदला हुआ हुलिया देखकर पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने पति को जेल भिजवा दिया। अब पत्नी पति से तलाक चाहती है और बिना दाढ़ी वाले हिंदू युवक के साथ शादी करने के लिए तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब महिला का पति पति पैंट-शर्ट की जगह कुर्ता पायजामा पहनकर और दाढ़ी रखकर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा। पति का बदला हुआ रूप देखकर पत्नी भड़क गई और न केवल उसके साथ जाने से इन्कार कर दिया, बल्कि उसे जेल की हवा भी खिला दी। मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र की कच्ची सराय कॉलोनी का है।

    जमात में चला गया निजामुद्दीन

    कच्ची सराय कॉलोनी निवासी निजामुद्दीन मेरठ के एक कॉलेज में पढ़ाई करता था। कॉलेज में बड़ौत निवासी अंजुमनिशा से प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने आठ साल पहले शादी कर ली। अंजुमनिशा अपने मायके गई। इस बीच निजामुद्दीन जमात (धर्म प्रचार) में चला गया।

    यह भी पढ़ें: पत्नी ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से किया इन्कार, पति व दोस्त ने कर दिया कांड

    40 दिन बाद जब निजामुद्दीन घर लौटा तो उसकी वेशभूषा बदली हुई थी। उसके चेहरे पर दाढ़ी थी और पैंट-शर्ट के स्थान पर कुर्ता पायजामा पहन रखा था। वह पत्नी को लेने ससुराल बड़ौत पहुंचा। पत्नी ने जब पहली नजर में निजामुद्दीन को देखा तो उसे पहचान ही नहीं पाई।

    दाढ़ी देखकर पत्नी और सास को गुस्सा आ गया। दोनों ने निजामुद्दीन से दाढ़ी कटवाने को कहा लेकिन उसने दाढ़ी कटवाने से साफ इन्कार कर दिया। पत्नी ने कहा कि दाढ़ी कटवाकर जब तक वह पैंट-शर्ट नहीं पहनता, वह साथ नहीं जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बेटी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए पिता ने रची खौफनाक साजिश

    निजामुद्दीन कई दिनों तक पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा लेकिन पत्नी दाढ़ी कटवाने की जिद पर अड़ी रही। बाद में निजामुद्दीन बिना पत्नी के ही घर लौट गया। निजामुद्दीन के परिजनों के मुताबिक करीब सात वर्ष पूर्व अंजुमनिशा ने निजामुद्दीन के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा था।

    कोर्ट एक मार्च को सजा सुना दी। निजामुद्दीन इस समय बागपत की जेल में बंद हैं। निजामुद्दीन के बड़े भाई अली मोहम्मद ने बताया कि अब अंजुमनिशा दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाने के लिए पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। अली मुहम्मद ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: नशे में धुत था रेलवे कर्मचारी, महिला को अकेला देख करने लगा अश्लील इशारे